Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA के बीच कब होगा सीटों का बंटवारा? संजय राउत ने बता दी तारीख
Maharashtra Lok Sabha Election: उद्धव गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा कब होगा.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस अब खत्म होने वाला है. शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने साफ कर दिया है कि सोमवार (18 मार्च) को उनके सहयोगी दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा.
महाविकास अगाड़ी में राज्य की 48 सीटों में से 9 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इनमें कोल्हापुर, सांगली, मुंबई उत्तर पश्चिम, रामटेक, वर्धा, भिवंडी, यवतमाल, वसीम और गोंदिया-भंडारा सीटों पर समझौता नहीं हुआ है, इसलिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब संजय राउत ने कहा है कि कल यानी सोमवार को MVA में सीट बंटवारा हो जाएगा.
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "Those who bought the electoral bond who put money into BJP's accounts are all criminals & have been absconding...We will have to see whose names are involved in it."
— ANI (@ANI) March 17, 2024
On seat sharing, he says, "It will happen till tomorrow" pic.twitter.com/1CPkkzRx3t
चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर निशाना
वहीं चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि 'जिन लोगों ने चुनावी बांड खरीदा, जिन्होंने बीजेपी के खातों में पैसे डाले, वह सभी अपराधी हैं और फरार हैं. इन सभी लोगों पर ईडी, सीबीआई की कार्रवाई हुई है. ऐसे लोगों से पैसे लेना और पार्टी चलाना गलत है. पीएमएलए एक्ट के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी गुनहगार है. हमें देखना होगा कि इसमें और किसके नाम शामिल हैं. ऐसे-ऐसे गुनहगार बीजेपी के मित्र हैं, जो चंदा देते हैं. यानी चंदा लो धंधा दो. अब देखना पड़ेगा कि इसमें और कितने लोगों का नाम है.'
बता दें महाराष्ट्र में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसमें 19 अप्रैल को पहला चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण और 20 मई पांचवे चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा.