Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस अब खत्म होने वाला है. शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने साफ कर दिया है कि सोमवार (18 मार्च) को उनके सहयोगी दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा.
महाविकास अगाड़ी में राज्य की 48 सीटों में से 9 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इनमें कोल्हापुर, सांगली, मुंबई उत्तर पश्चिम, रामटेक, वर्धा, भिवंडी, यवतमाल, वसीम और गोंदिया-भंडारा सीटों पर समझौता नहीं हुआ है, इसलिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब संजय राउत ने कहा है कि कल यानी सोमवार को MVA में सीट बंटवारा हो जाएगा.
चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर निशाना
वहीं चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि 'जिन लोगों ने चुनावी बांड खरीदा, जिन्होंने बीजेपी के खातों में पैसे डाले, वह सभी अपराधी हैं और फरार हैं. इन सभी लोगों पर ईडी, सीबीआई की कार्रवाई हुई है. ऐसे लोगों से पैसे लेना और पार्टी चलाना गलत है. पीएमएलए एक्ट के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी गुनहगार है. हमें देखना होगा कि इसमें और किसके नाम शामिल हैं. ऐसे-ऐसे गुनहगार बीजेपी के मित्र हैं, जो चंदा देते हैं. यानी चंदा लो धंधा दो. अब देखना पड़ेगा कि इसमें और कितने लोगों का नाम है.'
बता दें महाराष्ट्र में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसमें 19 अप्रैल को पहला चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण और 20 मई पांचवे चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा.