Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे फेज को लेकर नेताओं ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई 2024 को होगा. इस दौरान 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में होने वाले मतदान में 258 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं और सभी की निगाहें बारामती सीट पर टिकी हुई है. क्योंकि इस सीट पर मुकाबला पवार वनाम पवार के बीच ही है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 सीटों पर वोटिंग
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीट पर मतदान होगा.
किसका किससे है मुकाबला?
1- बारामती सीट पवार सुप्रिया सुले (एनसीपी शरद पवार गुट) का मुकाबला सुनेत्रा पवार (एनसीपी अजित पवार गुट) से होगा.
2- माधा सीट पर रणजीतसिंह नाइक-निंबालकर (बीजेपी) का मुकाबला धैर्यशील मोहिते-पाटील (एनसीपी) से है.
3- उस्मानाबाद सीट पर अर्चना पाटिल (बीजेपी) का मुकाबला ओमप्रकाश राजे निंबालकर (शिवसेना) से होगा.
4- लातूर सीट से सुधाकर श्रंगारे (बीजेपी) का मुकाबला शिवाजीराव कालगे (कांग्रेस) से है.
5- हातकणंगले सीट पर राजू शेट्टी (स्वाभिमानी पक्ष), सत्यजीत पाटिल (शिवसेना) और धैर्यशील माने (शिवसेना) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
6- कोल्हापुर सीट से छत्रपति शाहू महाराज (कांग्रेस) का सीधा मुकाबला संजय मांडलिक (शिवसेना) से है.
7- सोलापुर सीट से मुकाबला प्रणीति शिंदे (कांग्रेस) और राम सातपुते (बीजेपी) के बीच है.
8- सांगली सीट पर मुकाबला चंद्रहार पाटिल (शिवसेना) और संजयका पाटिल (बीजेपी) के बीच है.
9- सतारा सीट से उम्मीदवार उदयनराजे भोसले (बीजेपी) का मुकाबला शशिकांत शिंदे (एनसीपी) से होगा.
10- रायगढ़ में सुनील तटकरे (एनसीपी) की लड़ाई अनंत गीते (शिवसेना) से है.
11- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर नारायण राणे (बीजेपी) और विनायक राउत (शिवसेना) के बीच मुकाबला है.
पुणे जिले के बारामती में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं, इसके बाद माधा (32), उस्मानाबाद (31), लातूर (28), हटकनंगले (27), कोल्हापुर (23), सोलापुर (21), सांगली (20), सतारा (16), रायगढ़ (13) और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग (9), उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बारामती में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SCP) की उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है, जो सत्तारूढ़ एनसीपी की उम्मीदवार हैं।
दो शाही वंशज भी अलग-अलग सीटों से चुनावी मैदान में हैं. कोल्हापुर में छत्रपति शाहू महाराज कांग्रेस की तरफ से और सतारा में उदयनराजे भोसले बीजेपी की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने उज्जवल निकम पर खेला दांव