(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में मतदान से पहले BJP पर लगा रुपए बांटने का आरोप, निलेश लंके ने शेयर किया ये वीडियो
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले रात में बीजेपी और शरद गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. अहमदनगर से NCP-SCP उम्मीदवार ने बीजेपी पर रुपए बांटने का आरोप लगाया है.
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4: अहमदनगर से महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार निलेश लंके ने बीजेपी पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया है. पैसे बांटने का एक वीडियो लंके ने अपने 'X' अकाउंट पर शेयर किया है. आरोप है कि बारामती की तरह बीजेपी ने अहमदनगर में पैसे बांटे हैं. वीडियो में बीजेपी पारनेर तालुक अध्यक्ष राहुल शिंदे नजर आ रहे हैं.
ऑनलाइन शेयर किया वीडियो
निलेश लंके ने तीन वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में बीजेपी पारनेर तालुका अध्यक्ष राहुल शिंदे पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं. निलेश लंके ने कहा, "बीजेपी अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र में बारामती की तरह पैसे बांटने का सिलसिला दोहराती रही. लेकिन यह धनबल जनबल से दब जायेगा." लंके ने संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
हीच का तुमची दोन दिवसाची यंत्रणा?
— Nilesh Lanke - निलेश लंके (@Nilesh_LankeMLA) May 12, 2024
पारनेर बीजेपी तालुकाध्यक्ष राहुल शिंदे यांना सुजय विखे पाटील यांचे वडझिरे येथे पैसे वाटताना रंगेहात पकडले.. आता तुम्ही ठरवा तुम्हाला चार-पाचशे रुपये देऊन तुमचा लोकशाहीचा अधिकार विकत घेणारा खासदार हवा का विकास करणारा, सामान्यांसाठी लढणारा हवा?… pic.twitter.com/XdJevKZnXb
पारनेर बीजेपी तालुक अध्यक्ष राहुल शिंदे और निलेश लंके के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. आधी रात को दोनों पक्षों के कार्यकर्ता सड़क पर भिड़ गये. पैसों से भरा बैग सड़क पर गिरने का वीडियो वायरल हो गया है. निलेश लंके कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि "संबंधित धन मतदाताओं को वितरित करने के लिए लाया गया था." राहुल का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने उनकी कार पर हमला किया. पारनेर पुलिस में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. यह घटना पारनेर तालुका के वडजिरे में हुई है.
क्या बोले निलेश लंके?
निलेश लंके ने कहा, "यह चुनाव धनबल बनाम जनबल है. इस चुनाव में विखे परिवार की ओर से अहमदनगर में पैसों की बारिश हुई है और सत्ता का दुरुपयोग भी हुआ है. अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र के लोग स्वाभिमानी हैं. वे बीजेपी के धन और सत्ता के लालच में नहीं फंसेंगे. बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए ऐसी चीजें हो रही हैं."