Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4: अहमदनगर से महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार निलेश लंके ने बीजेपी पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया है. पैसे बांटने का एक वीडियो लंके ने अपने 'X' अकाउंट पर शेयर किया है. आरोप है कि बारामती की तरह बीजेपी ने अहमदनगर में पैसे बांटे हैं. वीडियो में बीजेपी पारनेर तालुक अध्यक्ष राहुल शिंदे नजर आ रहे हैं. 


ऑनलाइन शेयर किया वीडियो
निलेश लंके ने तीन वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में बीजेपी पारनेर तालुका अध्यक्ष राहुल शिंदे पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं. निलेश लंके ने कहा, "बीजेपी अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र में बारामती की तरह पैसे बांटने का सिलसिला दोहराती रही. लेकिन यह धनबल जनबल से दब जायेगा." लंके ने संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.






पारनेर बीजेपी तालुक अध्यक्ष राहुल शिंदे और निलेश लंके के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. आधी रात को दोनों पक्षों के कार्यकर्ता सड़क पर भिड़ गये. पैसों से भरा बैग सड़क पर गिरने का वीडियो वायरल हो गया है. निलेश लंके कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि "संबंधित धन मतदाताओं को वितरित करने के लिए लाया गया था." राहुल का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने उनकी कार पर हमला किया. पारनेर पुलिस में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. यह घटना पारनेर तालुका के वडजिरे में हुई है. 


क्या बोले निलेश लंके?
निलेश लंके ने कहा, "यह चुनाव धनबल बनाम जनबल है. इस चुनाव में विखे परिवार की ओर से अहमदनगर में पैसों की बारिश हुई है और सत्ता का दुरुपयोग भी हुआ है. अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र के लोग स्वाभिमानी हैं. वे बीजेपी के धन और सत्ता के लालच में नहीं फंसेंगे. बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए ऐसी चीजें हो रही हैं."


ये भी पढ़ें: Watch: महाराष्ट्र में चुनाव के बीच बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, देखें वीडियो