नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने वोटिंग मशीन पर चढ़ाई माला, FIR दर्ज
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 5 Voting: मतदान के बीच नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ एक्शन हुआ है. वोटिंग मशीन पर माला चढ़ाने के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में पांचवे चरण के मतदान के बीच के नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महाराज ने एक मतदान केंद्र पर वोटिंग मशीन पर माला चढ़ाई, जिसके बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया.
इससे पहले नासिक लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शांतिगिरी महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई.
#UPDATE | Nashik, Maharashtra: FIR registered at Trimbakeshwar Police station against Lok Sabha independent candidate Shantigiri Maharaj after he garlanded the voting machine at a polling booth in the constituency. https://t.co/yVJNBo7p3B
— ANI (@ANI) May 20, 2024
वहीं इधर नासिक में केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोमवार को दो किसानों ने अनोखा तरीका अपनाया. दोनों किसान टमाटर और प्याज की माला पहनकर निफाड शहर के नैताले में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. दोनों किसानों ने टमाटर और प्याज की माला पहनकर केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध जताया.
मतदान केंद्र में प्रवेश करने के पहले वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को थोड़ी देर के लिए रोका और उनके माला की जांच की. इसके बाद उन्हें मतदान केंद्र में जाने दिया. मतदान के बाद दोनों किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों से असहमति जताते हुए कहा कि इस समय किसान बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं.
हाल ही में इलाके में हुई बेमौसम बारिश और ओला गिरने के कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। उन्हें अपनी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें