Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र में अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी को झटका लगता दिख रहा है. उनकी पार्टी केवल एक सीट पर ही आगे चल रही है. सुबह सवा 11 बजे के रुझानों के मुताबिक एनसीपी के सुनील दत्तात्रेय तटकरे रायगढ़ 15869 वोटों से आगे चल रहे हैं. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar), सुप्रिया सुले से पीछे चल रही हैं.


बीजेपी के ये प्रत्याशी चल रहे आगे
बीजेपी गुजरात में 11 सीटों पर आगे चल रही है. धुले में सुभाष राव भामेर, जलगांव में स्मिता वाघ, रावेर में खडसे रक्षा निखिल, अमरावती नवनीत राणा, नागपुर में नितिन गडकरी, भंडारा गोंडिा मे सुनील बाबूराव मेंधे, पालघर में हेमंत विष्णु सवारा, मुंबई उत्तर में पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर मध्य में उज्ज्वल निकम, पुणे में मुरलीधर मोहोल और अहमदनगर में सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल आगे चल रहे हैं. नितिन गडकरी 26318 वोटों से आगे चल रहे हैं. नवनीत राणा 1515 वोटों से आगे हैं.


शिवसेना-यूबीटी के ये नेता आगे
उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी 10 सीटों पर आगे चल रही है. इनमें यवतमाल-वाशिम से संजय देशमुख, हिंगोली से नागेश बापूराव, परभनी से संजय जाधव, नाशिक से प्रकाश वाजे, मुंबई उत्तर पूर्व से संज पाटिल, मुंबई दक्षिण मध्य से अनिल यशवंत देसाई, मुंबई दक्षिण से अरविंद गणपत सावंत, शिरडी से राजारा वाकचुरे, ओस्मानाबाद से पवन राजनिम्बालकर और रत्नागिरी-सिद्धुदुर्ग के प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं.


एनसीपी-शरद चंद्र पवार का हाल
शरद पवार की पार्टी महाराष्ट्र की आठ सीटों पर आगे है. वर्धा से अमर काले, डिंडोरी से भाष्कर बाघरे, भिवंडी से सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे, बारामती से सुप्रिया सुले, शिरूर से अमोल कोल्हे, बीड से बजरंग सोनावले, माधा से धैर्य़शील पाटिल, और सतारा से शशिकांत शिंदे आगे चल रहे हैं.


शिवसेना के छह कैंडिडेट आगे
शिवसेना के छह प्रत्याशी भी अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं. बुल्ढाना से जाधव प्रतापराव गणपतराव, औरंगाबाद से आसाराम भुमरे, कल्याण से श्रीकांत शिंदे, ठाणे से नरेश गणपत महस्के, मुंबई उत्तर पश्चिम से रविंद्र वाइकर और मावल से श्रीरंग बर्ने आगे चल रहे हैं. जबकि सांगली सीट से निर्दलीय विशाल प्रकाश बाबू पाटिल आगे चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Lok Sabha Elections Result: औरंगाबाद लोकसभा सीट से ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार का क्या है हाल? रुझानों में जानें