Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र में आया शुरुआती रुझान, किस पार्टी की बढ़ी टेंशन, किसके लिए राहत के संकेत?
Maharashtra Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के लिए गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में जानें कौन सी पार्टी आगे और कौन सी पार्टी पीछे चल रही है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों की गिनती जारी है. सुबह साढ़े नौ बजे तक शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है. शिंदे गुट भी सात सीटों पर आगे चल रही है. उद्धव गुट छह सीटों पर, कांग्रेस दो सीटों पर, शरद पवार की पार्टी एक सीट और निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहे हैं. बारामती सीट पर सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं. सुनेत्रा पवार पीछे चल रही हैं. मुंबई नॉर्थ सीट से पीयूष गोयल आगे चल रहे हैं. अमरावती में नवनीत राणा पीछे चल रही हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. महाराष्ट्र में इंडिया को महाविकास अघाड़ी और एनडीए को महायुति के नाम से जानते हैं. महायुति में शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार शामिल हैं. वहीं इंडिया गठबंधन में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस शामिल हैं.
कौन कितनी सीटों पर लगा था चुनाव?
महाराष्ट्र में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. शिवसेना शिंदे गुट 15 सीटों पर चुनाव लड़ी. एनसीपी अजित पवार गुट चार सीटों पर मैदान में उतरी थी. वहीं इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की पार्टी 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर मैदान में उतरी थी.
ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई थी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. ये लोकसभा सीटों के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां की सभी 48 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हुए थे.
सभी दलों ने लोकसभा चुनावों जीत का दावा किया है. धीरे-धीरे जैसे गिनती आगे बढ़ेगी तस्वीर साफ होती जाएगी. वैसे तो चुनाव हर दल के लिए अहम होता है लेकिन जहां तक उद्धव ठाकरे और शरद पवार का सवाल है, इन दोनों के लिए ये चुनाव साख का सवाल है. दोनों दलों में दो फाड़ हो गया और नई पार्टी बन गई.