Maharashtra Lok Sabha Election Result Live: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट पर अजित पवार को बड़ा झटका, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की जीत
Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. राज्य में 48 सीटें हैं. अहम मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच है.
महाराष्ट्र के रुझानों ने हैरान कर दिया है. चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार, बीजेपी से आगे कांग्रेस दिख रही है. कांग्रेस ने 12 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो वहीं बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर सिर्फ 2000 वोटों के अंतर से जीते हैं जबकि शिवसेना शिंदे गुट के रवींद्र वायकर को हार मिली है. मामूली अंतर से हार के बाद शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने अब मुंबई इस सीट पर दोबारा काउंटिंग की मांग की है.
शिवसेना यूबीटी के नेता अनिल यशवंत देसाई को 53 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत मिली है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीवार शिवराज सिंह चौहान 8 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं. उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे 8.20 लाख से अधिक वोटों से जिताया. यह पीएम मोदी में लोगों के विश्वास का प्रतिबिंब है."
महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल को हार मिली है. एनसीपी शरद पवार की पार्टी के सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा जीत गए हैं.
महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट पर निर्दली प्रत्याशी विशाल प्रकाश बाबू पाटील बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, बीजेपी के संजय काका पाटील दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट पंकजा मुंडे लगभग 11 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले शरद पवार गुट के नेता बजरंग मनोहर यहां से दूसरे नंबर पर हैं.
शरद पवार का बयान- "मैंने चंद्राबाबू नायडू और नीतीश कुमार इनसे कोई बातचीत नहीं की."
महाराष्ट्र में चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस पर एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "अभी लोकसभा चुनाव के सारे नतीजे हाथ में नहीं आए हैं, लेकिन यह साफ है कि महाराष्ट्र नतीजों को परिवर्तन की दिशा में ले गया है. महाराष्ट्र विकास गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिव सेना (यूबीए) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) ने सामूहिक रूप से अपनी भूमिका जनता के सामने रखी."
एनसीपी शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. शरद पवार का नीतीश कुमार को फोन ऐसे में आया जब रुझानों में एनडीए की सीटें कम होती दिख रही हैं. बता दें, नीतीश कुमार मौजूदा समय में एनडीए का हिस्सा हैं. इससे पहले वह इंडिया गठबंधन में भी शामिल रह चुके हैं.
अभी तक के रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र में एनडीए को 29 लोकसभा सीटों को नुकसान हो रहा है. फिलहाल, महायुति 48 में से 19 सीटों पर आगे चल रही है.
एनसीपी शरदचंद्र पवार की उम्मीदवार सुप्रिया सुले 10 हजार वोट की बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पीछे चल रही हैं.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. एनसीपी के रायगढ़ उम्मीदवार तत्कारे सुनील दत्तात्रेय बढ़त बनाए हुए हैं. बारामती से सुनेत्रा पवार भी पीछे चल रही हैं.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी 11-11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. ताजा रुझान बताते हैं कि तीनों दलों की सीटें एक बराबर हैं.
महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे 744 वोटों से पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक अभी तक शरद पवार गुट के उम्मीदवार बजरंग मनोहर आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शुरआती रुझानों के मुताबिक, अब तक ये दल आगे-
बीजेपी-12
कांग्रेस- 10
शिवसेना (यूबीटी)- 10
शिवसेना- 7
एनसीपी (एससीपी)- 7
राष्ट्रीय समाज पक्ष- 7
अन्य- 1
अरविंद सावंत: 24892
यामिनी जाधव: 20285
अरविंद सावंत 4607 मतों से आगे
औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील 3340 मतों से आगे चल रहे हैं.
बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. उनका सीधी मुकाबला अपनी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 16
INDIA- 11
OTH- 21
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शुरआती रुझानों के मुताबिक, अब तक ये दल आगे-
बीजेपी-10
शिवसेना- 8
शिवसेना (यूबीटी)- 5
एनसीपी (एससीपी)- 2
राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1
कांग्रेस- 2
अन्य- 1
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शुरआती रुझानों के मुताबिक, अब तक ये दल आगे-
शिवसेना- 6
शिवसेना (यूबीटी)- 3
बीजेपी-1
एनसीपी (एससीपी)- 1
कांग्रेस- 1
अन्य- 1
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना में महाराष्ट्र की 48 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी नीत एनडीए 13 सीटों पर आगे. इंडिया गठबंध 9 सीटों पर आगे तो वहीं अन्य दल 18 पर बढ़त बनाए हैं.
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 13
INDIA- 09
OTH- 18
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 11
INDIA- 09
OTH- 12
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 06
INDIA- 04
OTH- 06
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 04
INDIA- 02
OTH- 02
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र के आंकड़े बदल गए हैं. अब बीजेपी नीत एनडीए 3 सीट पर आगे, कांग्रेस नीत इंडिया 1 सीट पर आगे तो वहीं अन्य दल 2 सीटों पर बढ़त बनाए हैं.
मुंबई नार्थ ईस्ट अब बीजेपी उज्जवल निकम आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी वर्षा गायकवाड़ कांग्रेस पीछे चल रही है.
NCP (SCP) उम्मीदवार सुप्रिया सुले अब शुरुआती रुझानों में पीछे हो गई हैं. उनकी भाभी सुनेत्रा पवार ने बढ़त बना ली है.
मुंबई नार्थ ईस्ट सीट से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार संजय पाटिल आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन की बढ़त है.
उत्तर मुंबई से पीयूष गोयल अब तक के पोस्टल बैलट में आगे चल रहे हैं. वहीं, शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.
सुबह 8.17 बजे- महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 03
INDIA- 07
OTH- 00
एनसीपी शरदचंद्र पवार की उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. वहीं, सुनेत्रा पवार पीछे हैं.
पोस्टल बैलट की गणना में नागपुर सीट से केंद्रीय परिवहन मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.
पोस्टल बैलट की गणना के अनुसार, महाराष्ट्र का पहला रुझान कुछ इस प्रकार है-
NDA- 01
INDIA- 02
OTH- 00
मुलुंड विधानसभा- 61.33
विक्रोली विधानसभा- 54.45
भांडुप विधानसभा- 58.53
घाटकोपर पश्चिम विधानसभा- 55.09
घाटकोपर पूर्व विधानसभा- 57.85
मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा- 50.48
मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा- बीजेपी बनाम शिवसेना UBT
मिहिर कोटेचा (बीजेपी) vs संजय दीना पाटिल- शिवसेना UBT
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को ध्यान में रखते हुए नागपुर में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों के लिए मतगणना शुरू होने वाली है. सुबह 8.00 बजे से वोटों की काउंटिंग होगी. महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में पांच चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद आज नतीजों की बारी है. आज राज्य में 48 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आएंगे. अबसे थोड़ी ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. महाराष्ट्र में दो गठबंधनों के बीच कड़ा मुकाबला है. राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी आमने-सामने है. आज MVA और NDA के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. किसके सिर जीत का शेहरा सजेगा और किसके हिस्से में उदासी आएगी अबसे थोड़ी ही देर में साफ हो जाएगा.
यूं तो एग्जिट पोल के ज्यादातर आंकड़ों के अनुसार देश में दोबारा से NDA की सरकार बन रही है, लेकिन महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन ने महायुति को बड़ा झटका दिया है. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में NDA को सीटों के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार 'इंडिया' गठंबधन को 23 से 25 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं एनडीए यानी महायुति को 22 से 26 सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र में इन VIP सीटों पर रहेगी सभी की नजर
नारायण राणे (Narayan Rane), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), पीयूष गोयल, सुप्रिया सुले (Supriya Sule), सुनेत्रा पवार, उज्जवल निकम, श्रीकांत शिंदे, वर्षा गायकवाड, पंकजा मुंडे, नवनीत राणा, उदयनराजे भोसले, सुनील तटकरे, प्रकाश आंबेडकर, इम्तियाज जलील और छत्रपति शाहू महाराज VIP उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में शिवसेना (यूबीटी) 48 सीटों में से 21 पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस (Congress) 17 पर चुनाव लड़ रही है और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अगर महायुति की बात करें बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र में 28, शिवसेना शिंदे गुट 14, एनसीपी अजित पवार गुट पांच और राष्ट्रीय समाज पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: Poll Diary: नतीजों से पहले महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों का एग्जिट पोल...कहां किसकी जीत का अनुमान?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -