लोकसभा चुनाव में मुंबई BJP अध्यक्ष के दावे फेल होने पर अरविंद सांवत ने मांगा इस्तीफा, आशीष शेलार का पलटवार
Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद सियासी रस्साकशी तेज हो गई है. एमवीए और महायुति के नेता एक दूसरे के बयानों और दावों को जिक्र कर जमकर निशाना साधा रहे हैं.
Maharashtra Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयानों, दावों और आरोपों को याद दिलाकर सियासी दल और नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने मुंबई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार पर तंज कसते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि लोग उनके (आशीष शेलार) के सियासत से इस्तीफा देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कसम खाई थी कि अगर महा विकास अघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र में 18 लोकसभा सीटें जीत जाती हैं तो वह ऐसा करेंगे. अरविंद सावंत के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की है.
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने अरविंद सांवत को चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के दावे की याद दिलाई, जहां उन्होंने कहा था कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को पूरे देश में 45 सीटें भी नहीं मिलेंगी.
एमवीए और महायुति के जीत का आंकड़ा
बता दें, कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी को मंगलवार (4 जून) को जारी आम चुनाव के परिणाम में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में 30 पर जीत हासिल की है.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को महज 17 सीटों पर ही कामयाबी मिली जबकि एक सीट पर कांग्रेस के बागी उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. महायुति गठबंधन में बीजेपी के अलावा सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार के अगुवाई वाली एनसीपी शामिल है.
आशीष शेलार ने चुनाव में किया था ये दावा
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष ने कहा था कि अगर महायुति गठबंधन पूरे देश में 45 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करती है तो उद्धव ठाकरे को सियासत छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा था कि अगर महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र की 18 लोकसभा सीटें जीतती है, तो वह सियासत छोड़ देंगे.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दी थी चुनौती
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र की 48 में से 45 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया था. बीजेपी के इस लक्ष्य पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने चुनावी रैलियों में कहा था कि महाराष्ट्र दूर की बात है, बीजेपी पूरे देश में 45 सीटें नहीं जीत पाएगी. साउथ मुंबई लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल करने अरविंद सावंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान आशीष शेलार के पुराने बयान को याद दिलाते हुए पूछा था कि वह सियासत से कब तक इस्तीफा ले रहे हैं.
अरविंद सावंत के इस बयान पर गुरुवार (6 जून) को पलटवार करते हुए आशीष सेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी को पूरे देश में 45 से कम सीटें मिलेंगी, बीजेपी की इस जीत के बाद उद्धव ठाकरे को भी सियासत से सन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी 45 सीटों के आंकड़े को पार कर काफी आगे निकल चुकी है. ऐसे में उद्धव ठाकरे को अब जरूर बताना चाहिए कि वह सियासत से कब रिटायरमेंट ले रहे हैं.
बीजेपी को मुंबई में सिर्फ एक सीट पर मिली जीत
मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा. मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से गठबंधन के तहत बीजेपी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उसे दो पर हार का सामना करना पड़ा. मुंबई में एकमात्र सीट पर जीत नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से मिली, जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उम्मीदवार थे और उन्होंने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे-अभिषेक बनर्जी की मुलाकात पर संजय राउत बोले, 'देशहित के लिए हम...'