महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए चुनी गईं 7 महिला सांसद, जानिए कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?
Lok Sabha Election Result: महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. इस खबर में जानिए इसमें से कांग्रेस के कितने सांसद हैं.
![महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए चुनी गईं 7 महिला सांसद, जानिए कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन? Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Women Candidates List Congress NCP Shiv Sena and BJP महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए चुनी गईं 7 महिला सांसद, जानिए कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/a03bd7ee25e9cdc8e3d773a458f335fa1717677748405359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Election Result: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजों से NDA को बड़ा झटका लगा है. राज्य में NDA ने 17 सीटें जीती जबकि 'इंडिया' गठबंधन ने 30 सीटों पर कब्जा कर लिया. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर महिला उम्मीदवार ने झंड़े गाड़े हैं. इसमें से 4 सीटें ऐसी है जहां से कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र में 48 सीटों में से 7 महिला सांसद चुनी गई. इसमें कांग्रेस की चार सांसद शामिल हैं.
1. बच्चव शोभा दिनेश – धुले - कांग्रेस
2. धनोरकर प्रतिभा सुरेश उर्फ बालूभाऊ – चंद्रपुर - कांग्रेस
3. वर्षा गायकवाड़ – मुंबई उत्तर मध्य - कांग्रेस
4. प्रणीति शिंदे – शोलापुर - कांग्रेस
5. सुप्रिया सुले – बारामती - एनसीपी (एसपी)
6. स्मिता उदय वाघ – जलगांव - बीजेपी
7. रक्षा खडसे – रावेर - बीजेपी
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से मैदान में उतारे गए 17 महिला उम्मीदवारों में से 7 विजयी हुईं, जिनमें से चार अकेले कांग्रेस की थीं. प्रमुख विजेताओं में सुप्रिया सुले भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने चचेरे भाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर लगातार चौथी बार बारामती सीट जीती.
बीजेपी ने इस बार छह महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. हालांकि, उनमें से केवल दो ही जीत सकीं. बीजेपी की स्मिता वाघ और रक्षा खडसे जलगांव और रावेर लोकसभा सीटों से विजयी हुईं.
किसने किसको हराया?
कांग्रेस ने चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था और उन सभी ने चुनाव जीता. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिंदे ने सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक राम सतपुते को हराया. महानगर में धारावी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष गायकवाड़ ने मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर जाने-माने वकील और बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम को हराया. वरोरा से कांग्रेस की मौजूदा विधायक प्रतिभा धनोरकर ने चंद्रपुर लोकसभा सीट जीती. उन्होंने वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को हराया. कांग्रेस की एक अन्य उम्मीदवार शोभा दिनेश बच्छव ने उत्तर महाराष्ट्र की धुले संसदीय सीट पर मौजूदा सांसद सुभाष भामरे को हराया.
ये भी पढ़ें: क्या शरद पवार के संपर्क में हैं अजित पवार गुट MLA? जयंत पाटिल बोले, 'फोन बहुत बिजी है...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)