(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Result: महाराष्ट्र में BJP से आगे निकली कांग्रेस, राज्य में NDA को MVA ने दिया तगड़ा झटका
Maharashtra Lok Sabha Result: महाराष्ट्र में एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है. कांग्रेस अब बीजेपी से आगे निकल गई है. कांग्रेस यहां 12 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Maharashtra Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार (4 जून) को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. रुझानों के अनुसार कांग्रेस अब बीजेपी से आगे निकल गई है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना यूबीटी 10 सीटों पर आगे है.
कांग्रेस किन सीटों पर आगे?
कांग्रेस जिन सीटों पर आगे (जीत/बढ़त) हैं उनमें अमरावती, रामटेक, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, लातूर, सोलापुर और कोल्हापुर सीट शामिल है.
शिवसेना (यूबीटी) का हाल
शिवसेना (यूबीटी) जिन सीटों पर आगे (जीत/बढ़त) है उसमें यवतमाल, हिंगोली, परभानी, नाशिक, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, शिरडी और उस्मानाबाद सीट शामिल हैं.
यूपी के बाद महाराष्ट्र में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें
उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं और इसलिए हार-जीत में इसकी बड़ी भूमिका होगी. विभिन्न दलों के 1,121 उम्मीदवार अपनी किस्मत के फैसले का इंतजार कर रहे थे. मुख्य मुकाबला बीजेपी नीत महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच देखने को मिला. महायुति में शिवसेना, बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख दल हैं. एमवीए में शिव सेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और कांग्रेस प्रमुख हैं.
राज्य से कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, नारायण राणे, पीयूष गोयल, भारती पवार, रावसाहेब दानवे और कपिल पाटिल के अलावा नवनीत कौर-राणा, उज्ज्वल निकम, डॉ. श्रीकांत शिंदे, छत्रपति उदयनराजे भोसले, सुनेत्रा अजित पवार और सुनिल तटकरे शामिल के नाम शामिल हैं. विपक्षी उम्मीदवारों में छत्रपति श्रीमंत शाहू महाराज, प्रो. वर्षा गायकवाड़, रविंद्र धंगेकर, प्रणीति शिंदे, सुप्रिया सुले, डॉ. अमोल कोल्हे, अरविंद सावंत और चंद्रकांत खैरे प्रमुख हैं.
उद्धव ठाकरे-शरद पवार की जीत पर रामदास अठावले बोले, 'लोगों को लगा कि BJP ने तोड़ा लेकिन...'