(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग, जानें- 2019 में कहां किसने मारी थी बाजी?
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में यहां ये जान लीजिये कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर किसका कैसा प्रदर्शन रहा था.
Maharashtra Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. कल 26 अप्रैल को बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में वोट डाले जाएंगे. ये निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में फैले हुए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे तो 4 जून को आएंगे, इस बीच पिछले लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो लोकसभा चुनाव 2019 में ये मुकाबला किसके-किसके बीच हुआ था, कौन जीता था, किसे हार मिली थी और किसे कितना वोट शेयर मिला था, आप जान लीजिये.
बुलढाणा लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र के बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता शिवसेना के जाधव प्रतापराव गणपतराव थे. उन्हें 521,977 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 46.59% है. हारने वाले उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे थे. उन्हें 388,690 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 34.69% है.
अकोला लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र के अकोला निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता बीजेपी के धोत्रे संजय शामराव थे. उन्हें 554,444 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 49.92% है. जो उम्मीदवार हारे, वे वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रकाश आंबेडकर थे. उन्हें 278,848 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 25.11% है.
अमरावती लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता एक स्वतंत्र उम्मीदवार नवनीत रवि राणा थीं. उन्हें 510,947 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 45.95% है. हारने वाले उम्मीदवार शिव सेना के अदसुल आनंदराव विठोबा थे. उन्हें 473,996 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 42.82% है.
वर्धा लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र के वर्धा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता बीजेपी के रामदास चंद्रभानजी तडस थे. उन्हें 578,364 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 53.92% है. हारने वाली उम्मीदवार कांग्रेस की चारुलता राव टोकस थीं. उन्हें 391,173 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 36.47% है.
यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र में यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता शिवसेना से भावना पुंडलिकराव गवली थीं. उन्हें 542,098 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 46.17% है. हारने वाले उम्मीदवार कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे थे. उन्हें 424,159 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 36.12% है.
हिंगोली लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र के हिंगोली निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता शिवसेना के हेमंत श्रीराम पाटिल थे. उन्हें 586,312 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 50.65% है. हारने वाले उम्मीदवार कांग्रेस के सुभाष वानखेड़े थे. उन्हें 308,456 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 26.65% है.
नांदेड़ लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र में नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता बीजेपी के प्रतापराव पाटिल चिखलीकर थे. उन्हें 486,806 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 43.10% है. हारने वाले उम्मीदवार कांग्रेस के अशोक शंकरराव चव्हाण थे. उन्हें 446,658 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 39.55% है.
परभनी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र में परभणी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में, विजेता शिवसेना के जाधव संजय हरिभाऊ थे. उन्हें 538,941 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 43.02% है. हारने वाले उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राजेश उत्तमराव विटेकर थे. उन्हें 496,742 वोट मिले, जो कुल वोटों का लगभग 39.65% है.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में किसका किससे मुकाबला?
अकोला सीट:
अनुप धोत्रे (एनडीए) का मुकाबला अभय काशीनाथ पाटिल (इंडिया गठबंधन) से होगा.
बुलढाणा सीट:
प्रतापराव गणपतराव जाधव (एनडीए) का मुकाबला नरेंद्र खेडेकर (इंडिया गठबंधन) से होगा.
अमरावती सीट:
नवनीत राणा (एनडीए) का मुकाबला बलवंत बसवंत वानखेड़े (इंडिया गठबंधन) से होगा.
वर्धा सीट:
रामदास तड़स (एनडीए) का मुकाबला अमर शरदराव काले (इंडिया गठबंधन) से होगा.
यवतमाल-वाशिम सीट:
राजश्री हेमन्त पाटिल (एनडीए) का मुकाबला संजय देशमुख (इंडिया गठबंधन) से होगा.
हिंगोली सीट:
बाबूराव कदम कोहालिकर (एनडीए) का मुकाबला नागेश पाटील आष्टीकर (इंडिया गठबंधन) से होगा.
नांदेड़ सीट:
प्रताप गोविंदराव चिखलीकर (एनडीए) का मुकाबला वसंतराव चव्हाण (इंडिया गठबंधन) से होगा.
परभणी सीट:
महादेव जानकर (एनडीए) का संजय हरिभाऊ जाधव (इंडिया गठबंधन) से होगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: आपके उम्मीदवार को कितने वोट मिलेंगे? अजित पवार का दिलचस्प जवाब, 'मैं कोई...'