Maharashtra Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में पिछली बार कब हुए थे लोकसभा चुनाव, किसने जीती थी कितनी सीटें? यहां जानिए
Maharashtra Lok Sabha Election Date: चुनाव आयोग कल लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. महाराष्ट्र में पिछला चुनाव कब हुआ था और किस पार्टी ने कितनी सीट जीती थी यहां जानिए
Lok Sabha Election Date: लोकसभा चुनाव 2024 कब होगा और कितने फेज में होगा इसका एलान कल तीन बजे चुनाव आयोग करने जा रहा है. कल 2024 के चुनाव को लेकर पूरे कार्यक्रम की लिस्ट जरी कर दी जाएगी. इस बीच महाराष्ट्र में पिछला लोकसभा चुनाव कब हुआ था, किसके-किसके बीच हुआ था, किसने कितनी सीटें जीती थी और किसे हार का सामना करना पड़ा था... उस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव बहुत ही रोचक रहा था. 2019 का लोकसभा चुनाव 48 सीटों के लिए चार चरणों में हुआ था.
पहला चरण - 11 अप्रैल 2019 को 7 सीटों पर चुनाव हुआ था.
दूसरा चरण - 18 अप्रैल 2019 को 10 सीटों पर चुनाव हुआ था.
तीसरा चरण - 23 अप्रैल 2019 को 14 सीटों पर चुनाव हुआ था.
चौथा चरण - 29 अप्रैल 2019 को 17 सीटों पर चुनाव हुआ था.
किस पार्टी ने कैसा प्रदर्शन किया था?
बीजेपी और शिवसेना गठबंधन विजयी हुआ था, उसने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटें जीत लीं थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 4 सीटें हासिल कीं थी, जबकि कांग्रेस (आईएनसी) केवल एक सीट जीतने में सफल रही थी.
पिछले लोकसभा चुनाव में कौन जीता कौन हारा?
नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी जीते
धुले से बीजेपी के सुभाष भामरे जीते
बीड से बीजेपी नेता प्रीतम मुंडे ने जीत का परचम लहराया
नांदेड़ से कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की हार हुई थी
बारामती से शरद पवार की तरफ से सुप्रिया सुले जीतीं थी
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई 2019 को घोषित किए गए थे. चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 23 सीटें जीतीं, इसके बाद शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं, एनसीपी-4, कांग्रेस-1, एआईएमआईएम-1 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. बता दें, कल लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा कार्यक्रम सामने आ जाएगा. 2024 का चुनाव छह या सात चरणों में हो सकता है.