Lok Sabha Election 2024 2nd Phase: महाराष्ट्र में दूसरे चरण के चुनाव में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक, वर्धा सीट पर 62.65 फीसदी, अकोला सीट पर 58.09 फीसदी, अमरावती सीट पर 60.74 फीसदी, बुलढाणा सीट पर 58.45 फीसदी, हिंगोली सीट पर 60.79 फीसदी, नांदेड़ सीट पर 59.57 फीसदी, परभाणी सीट पर 60.09 फीसदी और यवतमाल वाशिम सीट पर 57 फीसदी वोटिंग हुई. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में दूसरे फेज में 59.63 फीसदो वोटिंग हुई.
महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक आठ सीटों पर आंकड़ा 53.51 फीसदी था. वर्धा में 56.66 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, वहीं, अकोला लोकसभा सीट पर 52.49 फीसदी, अमरावती सीट पर 54.50 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही महाराष्ट्र के बुलढाणा में शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हिंगोली में 54.03 फीसदी, नांदेड़ में 52.47 फीसदी, परभणी में 53.79 फीसदी और यवतमाल-वाशिम सीट पर 54.04 फीसदी वोटिंग हुई.
महाराष्ट्र में 204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में कुल 204 उम्मीदवार हैं- बुलढाणा में 21, अकोला में 15, अमरावती में 37, वर्धा में 24, यवतमाल-वाशिम में 17, हिंगोली में 33, नांदेड़ में 23 और परभणी में 34 उम्मीदवार हैं. 16,589 मतदान केंद्रों पर करीब 1.49 करोड़ वोटर्स ने मतदान किया.
वर्धा लोकसभा सीट: वर्धा में 5 बजे तक 56.66 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं वर्धा में 3 बजे तक 45.95 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्धा में कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर काले, जो कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनका बीजेपी सांसद रामदास तड़स के बीच मुकाबला है.
अकोला लोकसभा सीट: अकोला सीट पर शाम पांच बजे तक 52.49 फीसदी मतदान हुआ. इससे पहले अकोला में 3 बजे तक 42.69 प्रतिशत वोट डाले गए. अकोला में बीजेपी के सांसद बेटे अनूप धोत्रे, कांग्रेस के डॉ. अभय पाटिल और वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
बुलढाणा लोकसभा सीट: बुलढाणा सीट पर शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ. इससे पहले बुलढाणा में 3 बजे तक 41.66 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां मौजूदा शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव का मुकाबला सेना (यूबीटी) के नरेंद्र खेडेकर से है.
हिंगोली लोकसभा सीट: हिंगोली में शाम 5 बजे तक 54.03 फीसदी मतदान हुआ. वहीं यहां 3 बजे तक 40.5 प्रतिशत वोटिंग हुई. हिंगोली में राजश्री पाटिल के पति और मौजूदा सांसद हेमंत पाटिल की जगह शिवसेना ने बाबूराव कोहालिकर को टिकट दिया. यहां शिवसेना (यूबीटी) के नागेश पाटिल अष्टिकर से मुकाबला है.
नांदेड़ लोकसभा सीट: नांदेड़ सीट पर शाम 5 बजे तक 52.47 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, यहां तीन बजे तक 42.42 प्रतिशत वोटिंग हुई. नांदेड में सांसद प्रतावराव चिखलीकर और कांगेस उम्मीदवार वसंत चव्हाण के बीच चुनावी जंग है.
Lok Sabha Elections: शरद पवार गुट को 'झटका', चुनाव के दौरान अजित पवार को राहत, जानें ऐसा क्या हुआ?