(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ा तनाव! एक सीट बनी वजह, चुनाव प्रचार में दिखी दूरी
Sangali Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस में तनाव की खबर सामने आई है. सांगली सीट पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस शामिल नहीं हुई है.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस में तनाव की खबर सामने आई है. सांगली के प्रचार में कांग्रेस शामिल नहीं हुई है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को एक नया ॲाफर दिया है. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत आज सांगली में प्रचार के लिए गए हैं. सांगली की सीट पर ठाकरे ने चंद्रहार पाटील का नाम घोषित किया था. इसी सीट पर कांग्रेस ने भी अपना दावा किया था. स्थानिक विधायक और पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम ने खत लिखकर नाराजगी जताई है.
उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच तनाव
उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के स्थानीय नेता विशाल पाटील को राज्यसभा सीट देने का ऑफर दिया है. आज ठाकरे के नेता सांगली में हैं लेकिन कांग्रेस इस चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हुई है. कल एबीपी न्यूज ने कांग्रेस से नाराज होने की खबर दी थी.
कैसे निकलेगा हल?
महाराष्ट्र की सांगली सीट को लेकर शिवसेना (UBT) और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. इस सीट से उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार का एलान पहले ही कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने भी कहा है कि वो (कांग्रेस पार्टी के नेता) इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से बात करेंगे.
सांगली सीट की घोषणा को लेकर शिवसेना UBT अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से कांग्रेस नाराज है. ऐसी खबरें हैं कि राउत इस मुद्दे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने उठाएंगे. सांगली सीट पर इस असहमति के कारण दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ गया है. यह देखने वाली बात होगी कि इस स्थिति का समाधान कैसे निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sanjay Nirupam: संजय निरुपम मुंबई की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव! जानें- किस पार्टी से मिल सकता है टिकट?