Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की पांच सीटों के लिए आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को वोटिंग जारी है. राज्य में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान की अपील की है. इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी मतदाताओं से महायुति गठबंधन को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वो अपना वोट बीजेपी और उसके सहयोगियों को दें. कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें.


लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. मैं मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वो अपना वोट बीजेपी और उसके सहयोगियों को दें. इसके दो कारण है, पहला तो कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. कांग्रेस पार्टी मुंबई की एक हेरिटेज बिल्डिंग की तरह रह गई है, जो अब रहने लायक नहीं है. कुछ पुराने थके हारे नेता हैं वो टेका देकर बिल्डिंग संभाले हुए हैं. ये नेता बिल्डिंग संबाल सकते हैं, लेकिन देश के हालात नहीं बदल सकते हैं.






'कांग्रेस को वोट देकर वोटर अपना वोट व्यर्थ न करें'
उन्होंने आगे कहा कि 'कुछ कांग्रेस के साथी मुझसे नाराज हैं, कि मैं कांग्रेस के खिलाफ क्यों बोल रहा हूं, तो अब मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि एक लंबे समय तक मुझे काम करके अनुभव हुआ कि अब इस कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. हमारे जितने साथी हैं वो भी अपना भविष्य बनाने के लिए जितना जल्दी हो कांग्रेस छोड़ कर निकले. साथ ही मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अपना वोट व्यर्थ न करें.' 


संजय निरुपम ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार आ रही है और ये सरकार आने वाले दिनों में हिंदूस्तान को एक नए रंग नए रूप के साथ पेश करने जा रही है. जो अर्थव्यवस्था के ऊपर काम चल रहा है वो बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है, जो विकास की गति चल रही है वो बहुत तेज गति से चल रही है, बेहतरीन ढंग से भारत को आगे ले जाने के लिए जैसे तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. उसके बाद रोजगार के स्तर पर बहुत अच्छे से काम चल रहा है. इसलिए आप अपना वोट तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रदानमंत्री बनाने के लिए दें.'



ये भी पढ़ें: Praniti Shinde: महाराष्ट्र की कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, सोलापुर सीट से भरा नामांकन