(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'संविधान को बदला नहीं जा सकता, कांग्रेस सिर्फ...', केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विपक्ष पर हमला
Maharashtra Lok Sabha Chunav: नितिन गडकरी ने कहा कि डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा बनाए गये संविधान को कोई भी सरकार नहीं बदल सकती. केवल इसके अनुभागों में परिवर्तन या संशोधन किया जा सकता है.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार (17 मई) को नासिक लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार शिवसेना के हेमंत गोडसे के लिए रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार डॉक्टर भीम राव अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को नहीं बदल सकती है. कांग्रेस सिर्फ झूठ फैला रही है कि बीजेपी इसे बदलने की योजना बना रही है.
डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को कोई भी सरकार नहीं बदल सकती है. केवल इसके अनुभागों में परिवर्तन या संशोधन किया जा सकता है. कांग्रेस ने 80 बार संविधान में संशोधन करने का पाप किया है. इसके बावजूद वो झूठा प्रचार कर रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे. नितिन गडकरी ने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास नरेंद्र मोदी सरकार का मंत्र है, जिसने किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव किए बिना विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की है.
कांग्रेस ने 80 बार संविधान में संशोधन किया- गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने नासिक क्षेत्र में दो प्रमुख फसलों प्याज और अंगूर के भंडारण और प्रसंस्करण के लिए सुविधाएं बनाने का फैसला लिया है. वहीं इससे पहले भी नितिन गडकरी ने कहा था कि हमारा विपक्ष लोगों को समझाने में विफल रहा है. इसलिए यह उन्हें भ्रमित कर रहा है. वो कहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है जो कहता है कि संविधान को बदला नहीं जा सकता है. केवल संशोधन किए जा सकते हैं. हीं अब तक कांग्रेस ने 80 बार संविधान में संशोधन किया है.
गडकरी ने आगे कहा था कि हम अपना काम जारी रखेंगे और तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक आखिरी गरीब व्यक्ति को लाभ नहीं मिल जाता. कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों के कारण इस देश में लोग गरीब रहे. हमने 10 साल तक काम किया, लेकिन 60 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस कुछ नहीं किया. इसलिए अब जब वो अपना काम पेश करके चुनाव नहीं लड़ सकते, तो वो लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.