Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी तेज है. प्रदेश में गठबंधन के साथियों के साथ तालमेल बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर करीब 80 फीसदी मसलों को सुलझा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीटों को लेकर बाकी बचे मसले को सुलझा लिया जाएगा.


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों को लेकर दिल्ली में सकारात्मक चर्चा हुई है. करीब 80 फीसदी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं और बाकी 20 फीसदी मुद्दों पर चर्चा चल रही है. फडणवीस ने विश्वास जताते हुए कहा कि जल्द ही हम सभी मुद्दे सुलझा लेंगे और महाराष्ट्र में एक बेहतर अलायंस का गठन करेंगे.


महाराष्ट्र में NDA के बीच बन गई सहमति?
 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में एनडीए के सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है. शुक्रवार (8 मार्च) को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह के घर पर महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई थी. दिल्ली में हुई इस बैठक में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई थी. बताया जा रहा है कि क़रीब ढाई घंटे की बैठक के बाद भी पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि ज्यादतर मसले को सुलझा लिया गया है.






2019 लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें मिली?


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के ही बीच अलायंस था. इस दौरान बीजेपी ने कुल 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था और 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें:


Watch: बारामती सीट पर 'फैमिली फाइट' की अटकलों के बीच अजित पवार की पत्नी से मिलीं सुप्रिया सुले, लगाया गले