Maharashtra Lok Sabha Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में पांच चरणों में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) संपन्न हो गया. यहां की 48 लोकसभा सीटों पर महायुति (बीजेपी, शिवेसना, एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी एससीपी, शिवसेना-यूबीटी) के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी और एआईएमआईएम भी चुनाव के मैदान में है. मतदान संपन्न होते ही 4 जून का इंतजार किया जा रहा है, जब काउंटिंग होगा, लेकिन इससे भी पहले 1 जून का सभी प्रत्याशी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब एग्जिट पोल के नतीजे आने हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी बड़ी पार्टी है, लिहाजा उसके नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस, एनसीपी-एससी और शिवसेना-यूबीटी का गठबंधन यह दावा कर रहा है कि वह न केवल एनडीए के विजय रथ को रोक देगा और बल्कि महाराष्ट्र में उसकी सबसे ज्यादा सीटें आएंगी. हर कोई अपने-अपने हिसाब से अनुमान और आकलन कर रहा है. ऐसे में दोनों ही पक्ष के कार्यकर्ता और समर्थक पलकें बिछाए एग्जिट पोल का इंतजार कर रहे हैं जो अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को जनप्रतिनिधि बनते देखना चाहते हैं.
जनता का रुख बताएगा एग्जिट पोल
पार्टियां चाहें जो भी दावा कर रही हों, लेकिन कौन जीत कर लोकसभा पहुंचेगा यह जनता ने अपने मतों से तय कर दिया है. महाराष्ट्र के मतदाता भी अलग-अलग चरणों में हुए मतदान में यह फैसला कर चुके हैं और अब केवल ईवीएम से उसके नतीजे बाहर निकलने बाकी रह गए हैं. जनता का रुख क्या रहा यह जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए सर्वे यानी एग्जिट पोल कराया है.
1 जून 2024 को शाम छह बजे आखिरी चरण का मतदान संपन्न होगा. उसके आधे घंटे बाद 6: 30 बजे के बाद एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126A के तहत 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से 1 जून 6 बजकर 30 मिनट तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है.
यहां देखें एग्जिट पोल
महाराष्ट्र में एग्जिट पोल देखने के इच्छुक लोग एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं. देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. 1 जून को एग्जिट पोल आएगा और 4 जून को मतगणना होगी और चुनाव आयोग की ओर से नतीजे घोषित किए जाएंगे.
लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com//amp
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/
एबीपी न्यूज: https://www.facebook.com/abpnews/
ये भी पढे़ं- क्या 1 जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे?