Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: शिवसेना के लोकसभा सांसद गजानन कीर्तिकर ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना निश्चित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ प्रयोग बंद होने चाहिए. सांसद गजानन कीर्तिकर ने आगे कहा कि उनके बेटा अमोल कीर्तिकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) का हिस्सा हैं और आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ रहा है. उसे कथित रूप से 'खिचड़ी' घोटाले में ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है.
सांसद गजानन कीर्तिकर ने आगे कहा कि उनके बेटे अमोल कीर्तिकर उस आपूर्ति श्रृंखला में शामिल था जिसने कोविड महामारी के दौरान गरीब लोगों को खिचड़ी उपलब्ध कराई थी. जिस संजय माशेलकर को ठेका मिला वे शिवसेना सचिव थे. उन्होंने कहा, अमोल और सूरज चव्हाण (जिन्हें मामले में गिरफ्तार किया गया था) व्यवसाय में भागीदार नहीं हैं, बल्कि केवल माशेलकर की मदद कर रहे थे. यह एक व्यवसाय था इसलिए मुनाफा अमोल के साथ चेक द्वारा साझा किया गया था और उन्होंने इसके लिए आयकर भी चुकाया है. यह कोई अपराध नहीं है.
कीर्तिकर ने दावा किया कि अभूतपूर्व महामारी की स्थिति के दौरान, तत्काल निर्णय लेने और विक्रेताओं की आवश्यकता थी. जांच पूरी होने के बावजूद ईडी अमोल को परेशान कर रहा है. ईडी के ये प्रयोग बंद होने चाहिए.
पीएम मोदी फिर होगी जीत
इसके साथ ही सांसद गजानन कीर्तिकर ने दावा किया कि पीएम मोदी अपने काम के आधार पर फिर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के लिए काम करेंगे. कीर्तिकर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'अबकी बार, 400 पार' के नारे में अहंकार की बू नहीं आनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की आरपीआई (ए) जैसे एनडीए सहयोगियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए और निर्णय लेने में उनकी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के बिना संसद भी कैसे चल सकती है.
गजानन कीर्तिकर की टिप्पणी पर सहमत नहीं बीजेपी
वहीं सांसद गजानन कीर्तिकर की ईडी पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि वे उनकी टिप्पणियों से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि कीर्तिकर को सार्वजनिक होने के बजाय अपनी पार्टी के मंच पर मुद्दे उठाने चाहिए. कीर्तिकर ने जो कहा वह उनकी निजी राय है. आशीष शेलार ने कहा कि अगर उन्हें लगता है ईडी की कार्रवाई गलत है, तो उन्हें अदालत का रुख करना चाहिए.
बता दें कि सोमवार को ईडी ने कथित खिचड़ी घोटाले के सिलसिले में अमोल कीर्तिकर से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. यह मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध की एक एफआईआर से जुड़ा है. जिसमें कहा गया है कि खिचड़ी वितरण के नगर निगम ठेकों में अनियमितताएं हुई हैं.