Maharashtra News: वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन का प्रयास कर रही है. यह बात खुद प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी का 2004 से एक ही फॉर्मूला है और महाविकास आघाड़ी से जुड़ने की हमारी कोशिश जारी है. प्रकाश अंबेडकर ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि एनसीपी संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) ने वीबीए को 4-5 सीट देने की बात कही थी लेकिन इसपर हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर हम स्वतंत्र चुनाव लड़ते हैं तो यह वंचित बहुजन अघाड़ी और बीजेपी के बीच लड़ाई होगी. प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कहा, ''बातचीत होने से पहले मैंने अपनी उम्मीदवारी जाहिर की थी.
वर्धा के लिए वहां के कैंडिडेट को उम्मीदवारी मिलनी चाहिए, इसके लिए पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखा गया था. सांगली के लिए 8 तारीख को निर्णय लेंगे. 6 मार्च को शरद पवार का निमंत्रण मिला है.'' वंचित बहुजन अघाड़ी चीफ ने कहा कि जो घटक दल हैं उन्हें धर्मनिरपेक्ष मतदाता को आश्वस्त करना चाहिए कि हम अब बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
प्रकाश अंबेडकर ने MVA नेताओं को लिखी थी चिट्ठी
बता दें कि 27 फरवरी को महाविकास अघाड़ी को बैठक हुई थी जिसमें प्रकाश अंबेडकर की पार्टी के नेता भी शामिल हुए थे. इसके पहले प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को चिट्ठी लिखकर कहा था कि सीट शेयरिंग पर वे स्थिति स्पष्ट करें ताकि वह भी आगे निर्णय ले सकें.
उधर, माना जा रहा है कि एमवीए के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया और इसकी केवल आधिकारिक घोषणा करनी बाकी रह गई है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. बीते चुनाव में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18 और एनसीपी ने चार सीटें जीती थीं. इसके अलावा कांग्रेस ने दो जीती थी और अन्य के खाते में एक सीट गई थी.