Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार की पार्टी ने अजित पवार गुट पर लगाया कैश बांटने का आरोप, हुआ ये बड़ा एक्शन
Lok Sabha Elections: पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख कहा कि चुनाव के दौरान कैश बांटने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
![Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार की पार्टी ने अजित पवार गुट पर लगाया कैश बांटने का आरोप, हुआ ये बड़ा एक्शन Maharashtra Lok Sabha Elections Pune police Case on 5 persons Sharad Pawar NCP alleged Ajit Pawar NCP distributed Cash Baramati Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार की पार्टी ने अजित पवार गुट पर लगाया कैश बांटने का आरोप, हुआ ये बड़ा एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/d81201f61f28056d7b3fa57126cd03181715081395804957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) की शिकायत पर पुणे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि बारामती लोकसभा सीट के लिए मतदान के मद्देनजर शरद पवार गुट की पार्टी एनसपी (शरदचंद्र पवार) ने आरोप लगाया था कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से जुड़े कुछ लोगों ने जिले के भोर शहर में मतदाताओं के बीच कैश बांटे.
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) ने चुनाव के बीच कथित धन बांटने के खिलाफ चुनाव आयोग (EC) में शिकायत दर्ज कराई, जबकि डिप्टी सीएम अजीत पवार ने अपने खिलाफ आरोपों से इनकार किया. बारामती लोकसभा सीट पर एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आमने-सामने हैं.
अजित पवार गुट पर कैश बांटने का आरोप
एनसीपी (SP) नेता रोहित पवार ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ एनसीपी की ओर से भोर शहर में नकदी बांटी जा रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भोर में एक सहकारी बैंक को सोमवार देर रात तक खुला रखा गया था. शिकायत में, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) ने कहा कि अपराधियों को भोर में रंगे हाथों पकड़ा गया था. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के उम्मीदवार की ओर से खुलेआम आपराधिक और अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा, सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में भोर में नकदी बांटने में शामिल होने के आरोप के बाद पांच लोगों के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि आईपीसी की धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
रोहित पवार के आरोपों पर क्या बोले अजित पवार?
रोहित पवार के धन बांटने के आरोप को खारिज करते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि ऐसी चीजों को देखना चुनाव आयोग का काम है. मैंने व्यक्तिगत रूप से सात बार चुनाव लड़ा है और कभी भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ''अभियान की शुरुआत से ही विपक्ष के कुछ वर्ग मेरे खिलाफ ऐसे आरोप लगाते रहे हैं लेकिन मैं उन पर ध्यान नहीं देता. जो व्यक्ति ऐसे आरोप लगा रहा है वह अपना संतुलन खो चुका है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)