(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections Result 2024: अमरावती सीट के ताजा रुझानों में BJP की नवनीत राणा पीछे, कांग्रेस के बलवंत वानखड़े से मुकाबला
Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र की अमरवती सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा पीछ चल रही हैं. नवनीत का मुकाबला महा विकास आघाड़ी के कांग्रेस नेता बलवंत वानखड़े से है.
Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनावों के नतीजों में ताजा रुझानों में महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा पीछे चल रही हैं. नवनीत का मुकाबला महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस नेता बलवंत वानखड़े से है. फिलहाल कुछ देर पहले नवनीत राणा बलवंत वानखड़े से आगे चल रहींथीं.
अमरावती सीट पर लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. 26 अप्रैल को हुई वोटिंग में कुल 63.67 फीसदी वोट डाले गए थे. अमरावती सीट से कुल 37 कैंडिडेट मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच में है. बता दें 2019 के चुनावों में नवनीत राणा ने शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीवार आनंदराव अडसुल को हराकर जीत हासिल की थी.
पिछली बार इतने वोटों से जीती थीं राणा
नवनीत राणा ने अडसुल को 36 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ी थीं. तब 1.37 लाख वोटों से वह हार गई थीं. 2019 में उन्होंने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को अपना समर्थन दिया था.
अमरावती लोकसभा सीट कई बार शिवसेना के पास रही है, लेकिन यहां से बीजेपी कभी नहीं जीती है. ऐसे में नवनीत राणा के ऊपर कमल खिलाने की जिम्मेदारी है. अमरावती लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा सीटें आती हैं. यहां पर ज्यादातर महिला उम्मीदवार चुनी जाती रही हैं. 1980 में कांग्रेस की उषा चौधरी को सबसे पहले जीत मिली थी. 1991 में कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं प्रतिभा पाटिल ने यह सीट जीती और बाद में वो भारत की राष्ट्रपति भी बनीं.
बता दें एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए 22 से 26 सीटें जीत सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना है.