Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में आज सुलझेगी सीटों की गुत्थी? MVA और NDA में कहां तक पहुंची बात, ये फॉर्मूला संभव
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में इस वक्त सियासी हलचल है. लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए और महाविकास अघाड़ी सीट शेयरिंग पर आज बैठक करने वाले हैं. आज ही MVA सीटों को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकती है.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में आज का दिन अहम है. लोकसभा चुनाव 2024 में सीट शेयरिंग पर मंथन के लिए आज एनडीए और महाविकास अघाडी की एक अहम बैठक होगी. कहा जा रहा है कि आज ही विपक्षी गठबंधन दल MVA सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान कर सकती है. दूसरी तरफ राज ठाकरे भी आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. ये भी संभव है कि आज मनसे भी एनडीए ने शामिल होने का ऐलान कर दे.
MVA में सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला
महाराष्ट्र में MVA का संभावित फॉर्मूला कुछ ऐसा हो सकता है. सूत्रों का दावा है कि कुल 48 सीटों में से शिवसेना (UBT) 23 सीट, कांग्रेस 19 सीट, NCP (शरद गुट) को छह सीट मिल सकती है.
NDA सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला
महायुति में 30, 12, 6 का संभावित फॉर्मूला सामने आया है. महाराष्ट्र में बीजेपी 30 से 32, शिवसेना (शिंदे गुट) 22 और अजित पवार गुट की एनसीपी 9-10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. अगर राज ठाकरे NDA में आ जाते हैं तो उन्हें एक सीट का ऑफर दिया है अब ये सीट किसके कोटे से जाएगी ये साफ नहीं है.
सीट शेयरिंग पर MVA की बैठक आज
महाराष्ट्र्र में सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए आज महा विकास अघाड़ी यानी 'इंडिया गठबंधन' की बैठक होने वाली है. आज शरद पवार के घर MVA नेताओं की बैठक होगी. बैठक में सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले पर चर्चा होगी. बैठक में उद्धव ठाकरे और नाना पटोले मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन MVA में सीट शेयरिंग का पेंच प्रकाश आंबेडकर और राजू शेट्टी को लेकर फंसा हुआ है. सीट शेयरिंग को लेकर कई राउंड की बैठक हो चुकी है. लेकिन प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी की डिमांड को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है.
राज ठाकरे भी करेंगे बैठक
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी आज पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में राज ठाकरे एनडीए का साथ गठबंधन पर चर्चा कर सकते हैं. राज ठाकरे ने पदाधिकारियों की बैठक गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बुलाई है.