Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी गठबंधन सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम पर मंथन में जुटा है. राज्य में इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि यहां बीते पांच साल में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं.
चुनावी जोड़-तोड़ और गठजोड़ के बीच बारामती (Baramati) से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया जिसमें सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule), डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) के गले लगती हुई नजर आईं. वैसे तो दोनों रिश्ते में भाभी और ननद हैं और इस तरह गले लगना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात में यह वीडियो क्यों खास है. आइए बताते हैं क्यों?
अजित पवार ने पिछले साल चाचा शरद पवार से बगावत कर अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र की सरकार में शामिल होने का फैसला किया था. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी के नाम और सिंबल पर भी दावा ठोका. चुनाव आयोग की तरफ से फैसला भी उनके हक में गया. इस वजह से पवार परिवार के भीतर तल्खियां बढ़ गई हैं. सार्वजनिक मंच से कई बार शरद पवार, अजित पवार पर बिना नाम लिए निशाना भी साध चुके हैं.
बारामती में पवार परिवार के बीच दिख सकता है चुनावी घमासान
दूसरी तरफ, यह माना जा रहा है कि अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से चुनाव में उतार सकते हैं. सुनेत्रा बारामती में बतौर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं. अगर सुनेत्रा बारामती से चुनाव लड़ती हैं तो फिर यहां सुप्रिया सुले से उनका मुकाबला होगा. यहां चुनावी लड़ाई एक परिवार के बीच देखने मिलेगी. लेकिन राजनीति के फील्ड में पवार परिवार के बीच जो भी अनबन चल रही हो उससे व्यक्तिगत रिश्ते प्रभावित होते नजर नहीं आ रहे.
कम से कम इस वीडियो से तो ऐसा ही लग रहा है जिसमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आगे बढ़कर सुनेत्रा पवार से आत्मीयता मिल रही हैं और बातचीत कर रही हैं. यह बारामती के जलोची गांव का वीडियो है जब दोनों कमलेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थीं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Road Accident: भिवंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराया ऑटो रिक्शा, दो की मौत, 3 घायल