Lok Sabha Election: उद्धव गुट पर भड़के एक और कांग्रेस नेता, 'बीजेपी से बड़ी दुश्मन...'
Zeeshan Siddique Statement: महाराष्ट्र विकास आघाडी गठबंधन में कलह सामने आई है। शिवसेना के उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है.
Zeeshan Siddique on Uddhav: महाविकास अघाड़ी में नाराजगी की खबर सामने आ रही है. उद्धव ठाकरे के एक तरफा उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस खुश नहीं है. पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपना गुस्सा जाहिर किया और अब कांग्रेस के एक और नेता जीशान सिद्दीकी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. शिवसेना के एकतरफा 17 उम्मीदवारों के ऐलान से कांग्रेस में नाराजगी के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, बीजेपी से बड़ी दुश्मन शिवसेना UBT ग्रुप है. शिवसेना UBT कांग्रेस को खत्म कर रही है.
क्या बोले जीशान सिद्दीकी?
ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये कोई नई बात नहीं है. शिवसेना की दादागिरी जबसे हमारी गठबंधन शुरू हुई तबसे है. सांगली की जो सीट है वो कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. मुंबई साउथ सेंट्रल की भी सीट हमारी है. कल को ये भी हो सकता है कि अगर हम नॉर्थ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार ना उतारें तो वो यहां से भी अपने उम्मीदवार उतार दें. हमारे नेता कुछ कहेंगे भी नहीं. हमारे घर बचाने से ज्यादा उनको गठबंधन बचाने की ज्यादा पड़ी है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यकर्ता नाराज हैं. मैंने पहले भी कहा है कि हमारा असली दुश्मन शिवसेना (UBT) ही है, बीजेपी तो बाद की दुश्मन है.
जीशान सिद्दीकी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'गठबंधन में रहते हुए शिवसेना ने कांग्रेस की कब्र खोदी है. मेरे खिलाफ 4 साल काम किया. कांग्रेस का कम सीट पर लड़ना, कांग्रेस की पारंपरिक सीट पर शिवसेना (UBT) का लड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. MVA गठबंधन की बुनियाद कमजोर थी. राहुल गांधी को गुमराह किया जाता रहा है. राहुल गांधी को सही तस्वीर नहीं दिखाई गई. उनके सलाहकार सही बात नहीं बताते हैं. कांग्रेस पार्टी को अपने नेता-कार्यकर्ता की नहीं पड़ी है. पार्टी और कार्यकर्ताओं को एक दिन पता चलेगा की मैं क्यों गठबंधन के खिलाफ बोल रहा था.
ये भी पढ़ें: गठबंधन तोड़ने के बाद प्रकाश आंबडेकर को जितेंद्र आव्हाड का संदेश, कहा- 'कोई भी कदम हमारे...'