Maharashtra Politics: मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट को लेकर MVA ने बुलाई बैठक, वर्षा गायकवाड़ को मनाएगी कांग्रेस?
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट को लेकर सियासी हलचल देखी जा रही है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने आज एक बैठक बुलाई है.
Mumbai South Central seat: MVA ने आज मुंबई के दादर इलाके में दक्षिण मध्य मुंबई सीट को लेकर बैठक बुलाई है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले गटबंधन नेताओं द्वारा रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा. इस बैठक में शिवसेना के उम्मीदवार अनिल देसाई के साथ कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़, एनसीपी से रखी जाधव जैसे नेता और एमवीए के तमाम पद्दाधिकारी मौजूद रहेंगे.
गौर करने वाली बात है की यह बैठक वीर सावरकर भवन में बुलाई गई है. एक ओर सावरकर को शिवसेना UBT जहां राज्य के गौरव के रूप में देखती है वहीं कांग्रेस सावरकर को लेकर अक्सर विवादों में रही है. बता दें की इस सीट को लेकर वर्षा गायकवाड़ लगातार नाराज रही हैं ऐसे में देखना होगा की क्या आज इस बैठक के बाद इस नाराजगी का हल निकाला जा सकेगा?
महाविकास अघाड़ी में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका फॉर्मूला तय हो चुका है. सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुंबई की सीटों को लेकर नाराजगी जताई थी. नाराजगी जाहिर करने में सबसे पहला नाम वर्षा गायकवाड का था. मुंबई क्षेत्र की छह सीटों में से कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई उत्तर.
हालांकि, मुंबई कांग्रेस इकाई को लगता है कि राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान पार्टी के हितों की अनदेखी की. मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि बातचीत में शामिल नेताओं को मुंबई की ओर से अधिक मुखर होना चाहिए था.
वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि उन्हें महा विकास अघाड़ी में मुंबई के लिए तीन सीटों की बराबर हिस्सेदारी की उम्मीद थी. हालांकि, नेतृत्व को अपनी मांग की और अधिक मजबूती से वकालत करनी चाहिए थी.