Maharashtra Lok Sabha Election VVIP Seat: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल और अंतिम चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.
1. पहला चरण: 19 अप्रैल
2. दूसरा चरण: 26 अप्रैल
3. तीसरा चरण: 7 मई
4. चौथा चरण: 13 मई
5. पांचवां चरण: 20 मई
नागपुर सीट पर कब होंगे चुनाव?
नागपुर से मौजूदा सांसद नितिन गडकरी हैं. बीजेपी ने उनपर फिर से भरोसा जताया है और अपनी दूसरी लिस्ट में उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में खड़ा किया है. लोकसभा चुनाव 2024 में नागपुर सीट से पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
बारामती सीट पर कब पड़ेगा वोट?
बारामती सीट से मौजूदा सांसद शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले हैं. इस सीट पर भी शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. कहा जा रहा है कि इस सीट पर उनका मुकाबला अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से संभव है. इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
मुंबई नार्थ सीट पर कब होगा मतदान?
मुंबई नार्थ सीट से बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर सातवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
बीड सीट पर वोटिंग की तारीख जानिए
बीजेपी ने इस सीट से पंकजा मुंडे को टिकट दिया है. बीड में चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से बीजेपी ने प्रीतम मुंडे का टिकट काटा है जो पंकजा मुंडे की बहन हैं.
कल्याण सीट पर कब होगा चुनाव?
कल्याण सीट से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे हैं. श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. फिलहाल इस सीट से अभी किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगा.
शिरूर में चुनाव कब होंगे?
इस सीट से मौजूदा सांसद अमोल कोल्हे हैं. जो शरद गुट के खेमे हैं. इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
औरंगाबाद, अमरावती, चंद्रपुर और नासिक में कब मतदान?
चंद्रपुर से बीजेपी ने सुधीर मुंगंटीवार को टिकट देकर चुनावी मैदान में भेजा है. बता दें, औरंगाबाद में चौथे चरण में 13 मई को, अमरावती में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, चंद्रपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को और नासिक में पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. बता दें, अमरावती से मौजूदा सांसद नवनीत राणा (निर्दलीय) और औरंगाबाद से सांसद सैयद इम्तियाज जलील हैं जो AIMIM से हैं.