Maharashtra Lok Sabha Date Announcement: देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा. फेज-1 में 21 राज्यों में चुनाव होंगे. फेज-1 19 अप्रैल को होगा, फेज-2 26 अप्रैल को, फेज-3 7 मई को, फेज-4 13 मई को होगा. फेज- 5 20 मई को, फेज-6 20 मई को और अंतिम फेज- 7 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.
महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे. महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई और पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
19 अप्रैल को 102 सीट, 26 अप्रैल को 89 सीट, 7 मई को 94 सीट, 13 मई को 96 सीट, 20 मैं को 49 सीट, 25 मई को 57 सीट और 1 जून को 57 सीट पर वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र में 2024 का लोकसभा चुनाव खास होने वाला है. यहां पहली बार होगा जब दो गुटों में बंटी एनसीपी और शिवसेना आमने-सामने होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी कितनी सीट जीतती है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 पर एक नजर
महाराष्ट्र में 2019 का लोकसभा चुनाव चार चरणों में हुआ था. पहले चरण में 11 अप्रैल को 7 सीटों पर वोट डाले गए थे. दुसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस दौरान 10 सीटों पर वोट डाले गए थे. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था और 14 सीटों पर वोट डाले गए थे. चौथे चरण में 29 अप्रैल को 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख
चरण 1: 11 अप्रैल (7 सीटें)
चरण 2: 18 अप्रैल (10 सीटें)
चरण 3: 23 अप्रैल (14 सीटें)
चरण 4: 29 अप्रैल (17 सीटें)
किन पार्टियों ने लड़ा था चुनाव?
महाराष्ट्र में प्रमुख दावेदार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) थे. यूपीए में कांग्रेस (आईएनसी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल थी, जबकि एनडीए में बीजेपी और शिवसेना शामिल थी.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई 2019 को घोषित किए गए थे. इसमें बीजेपी ने सबसे ज्यादा 23 सीटें जीतीं. शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. एनसीपी को 4 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने 1 सीट जीती. AIMIM ने 1 सीट जीती और एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुआ. ये निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा थीं जो अमरावती से जीती थीं.
महाराष्ट्र 2019 लोकसभा चुनाव में कौन जीता कौन हारा?
नागपुर से नितिन गडकरी (बीजेपी)- जीते
बारामती (एनसीपी) से सुप्रिया सुले - जीतीं
बीड से प्रीतम मुंडे (बीजेपी) - जीतीं
मुंबई उत्तर पश्चिम से संजय निरुपन (कांग्रेस) - हार गए
नांदेड़ से अशोक चव्हाण (कांग्रेस) - हार गए
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: छोटी बहन का टिकट कटा तो पंकजा मुंडे बोलीं- 'BJP ने सम्मान दिया लेकिन...'