MH Lok Sabha Elections 2024: वोट डालने के बाद प्रफुल्ल पटेल बोले, 'हमारे नेता एकजुट हैं और...'
Maharashtra Lok Sabha Chunav: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने परिवार के साथ गोंदिया में अपना वोट डाला. प्रफुल्ल पटेल को भरोसा जताया कि उन्हें और उनके सहयोगी दलों को बंपर जीत मिलेगी.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं. इस मौके पर एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने परिवार के साथ गोंदिया में अपना वोट डाला. प्रफुल्ल पटेल को भरोसा ने जताया कि एनसीपी और उनके सहयोगी दलों को बंपर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश का मूड विकास के लिए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए है. उन्होंने ये कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कही ये बात
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "देश का मूड विकास के लिए है. देश का मूड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए है. उन्होंने पिछले दस सालों में जितनी भी योजनाओं का वादा किया था, उन्हें पूरा किया है. यहां हमेशा समस्याएं रहेंगी. आप यह नहीं कह सकते कि सभी समस्याओं का समाधान हो गया है, लेकिन हमारा लक्ष्य समस्याओं को हल करने और उन पर काबू पाने की है..."
"हमारे सभी नेता एकजुट"
उन्होंने आगे कहा, "बीते दिन हम हमारी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार का नामांकन भरने गए थे. बहुत ही उत्साहवर्धन वातावरण था. सभी 6 विधानसभा के कार्यकर्ता और नेता, जो कल तक लोग अटकलें लगा रहे थे कि कोई साथ में है या नहीं हैं, ये सारी अटकलें अब खत्म हो गई है. सारे नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, मन से काम कर रहे हैं."
#WATCH | Gondia, Maharashtra: NCP leader Praful Patel says, "The mood of the nation is for development. The mood of the nation is for Prime Minister Narendra Modi's leadership. All the schemes that he has promised in the last ten years, he has delivered. The country has become a… https://t.co/IyMmRkusqq pic.twitter.com/Nx9C55xpFl
— ANI (@ANI) April 19, 2024
अजित पवार की जमकर की तारीफ
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "अजित पवार के लिए लोगों में विश्वास है. उनका काम बोलता है. पीएम मोदी के साथ ये विकास संभव हो सकेगा. ये देखकर मुझे लगता है कि जहां भी हम या हमारे सहयोगी दल लड़ रहे हैं. वहां हमें जीत मिलेगी."
ये भी पढ़ें-
नितिन गडकरी ने किया मतदान, कांग्रेस से मुकाबले पर abp न्यूज़ से कहा- 'कोई चुनौती नहीं'