Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं. इस मौके पर एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने परिवार के साथ गोंदिया में अपना वोट डाला. प्रफुल्ल पटेल को भरोसा ने जताया कि एनसीपी और उनके सहयोगी दलों को बंपर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश का मूड विकास के लिए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए है. उन्होंने ये कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कही ये बात
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "देश का मूड विकास के लिए है. देश का मूड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए है. उन्होंने पिछले दस सालों में जितनी भी योजनाओं का वादा किया था, उन्हें पूरा किया है. यहां हमेशा समस्याएं रहेंगी. आप यह नहीं कह सकते कि सभी समस्याओं का समाधान हो गया है, लेकिन हमारा लक्ष्य समस्याओं को हल करने और उन पर काबू पाने की है..."
"हमारे सभी नेता एकजुट"
उन्होंने आगे कहा, "बीते दिन हम हमारी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार का नामांकन भरने गए थे. बहुत ही उत्साहवर्धन वातावरण था. सभी 6 विधानसभा के कार्यकर्ता और नेता, जो कल तक लोग अटकलें लगा रहे थे कि कोई साथ में है या नहीं हैं, ये सारी अटकलें अब खत्म हो गई है. सारे नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, मन से काम कर रहे हैं."
अजित पवार की जमकर की तारीफ
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "अजित पवार के लिए लोगों में विश्वास है. उनका काम बोलता है. पीएम मोदी के साथ ये विकास संभव हो सकेगा. ये देखकर मुझे लगता है कि जहां भी हम या हमारे सहयोगी दल लड़ रहे हैं. वहां हमें जीत मिलेगी."
ये भी पढ़ें-
नितिन गडकरी ने किया मतदान, कांग्रेस से मुकाबले पर abp न्यूज़ से कहा- 'कोई चुनौती नहीं'