Maharashtra CM On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को शिवसेना की दशहरा रैली में आरोप लगाया कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनकी अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी हिन्दुत्व के मूल विचार से भटक गई है और वह हमास को भी गले लगा सकती है. अब इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.


आजाद मैदान में शिव सेना की दशहरा रैली में विशाल सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने अपनी वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है.


शिंदे ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर वे (शिवसेना-यूबीटी) असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन कर लें और ‘‘वे अपने स्वार्थी उद्देश्यों और कुर्सी (सत्ता) के लिए हमास, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को गले लगा लें.’’


Maharashtra politics: कौन हैं प्रणिति शिंदे जो लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सुशील कुमार शिंदे ने घोषित किया उत्तराधिकारी


अब इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा शिंदे यह सब इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि उद्धव ठाकरे को जनता से समर्थन मिल रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे के बयान पर महाराष्ट्र के एलओपी और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा' वह (एकनाथ शिंदे) यह सब उद्धव ठाकरे को मिल रहे समर्थन के कारण बोल रहे हैं. उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए और फिर उन्हें पता चल जाएगा कि कौन असली है और कौन डुप्लीकेट, किसके पास जनता का समर्थन और किसके पास शिवसेना की विचारधारा.'


इसके अलावा सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, ‘‘आपने सत्ता के लिए कांग्रेस और समाजवादियों के साथ जाकर बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफन कर दिया. बाला साहेब ने शिवतीर्थ (शिवाजी पार्क मैदान) से ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का नारा दिया था, लेकिन उस स्थल से ‘गर्व से कहो हम कांग्रेसी और समाजवादी हैं’ जैसे नारे दिए जा रहे हैं.’’


उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने दादर के शिवाजी पार्क मैदान पर पारंपरिक वार्षिक दशहरा रैली का आयोजन किया.