Loudspeaker Row: राज ठाकरे ने Bal Thackeray के पुराने भाषण का वीडियो किया ट्वीट, लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कही थी ये बात
राज ठाकरे ने बाल ठाकरे के एक पुराने भाषण का वीडियो ट्वीट कर शिवसेना पर हमला बोला है. इस वीडियो में बाल ठाकरे मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बोल रहे हैं.
![Loudspeaker Row: राज ठाकरे ने Bal Thackeray के पुराने भाषण का वीडियो किया ट्वीट, लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कही थी ये बात Maharashtra Loudspeaker Row Raj Thackeray tweeted the old video of Bal Thackeray, said this about removing the loudspeaker Loudspeaker Row: राज ठाकरे ने Bal Thackeray के पुराने भाषण का वीडियो किया ट्वीट, लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/5a4b77f01000f99fe89dd048558d93b8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के बयान के जरिए शिवसेना पर साधा निशाना
दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का एक पुराने भाषण का वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में बाला साहेब ठाकरे कहते सुने जा सकते हैं कि, “जब उनकी सरकार आएगी तब रास्ते पर नमाज बंद होगी और लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे.”
राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की अपील की थी
वहीं इससे पहले मंगलवार को राज ठाकरे ने एक अपील की थी. इस अपील में लिखा, "देश के तमाम हिंदू भाइयों से मेरी विनती है कि कल यानी 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें.''
राज ठाकरे ने लोगों के नाम लिखा खुला पत्र
ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से कहा था कि अगर वे ‘अजान’ की आवाज से परेशान हों तो 100 नंबर डायल करके पुलिस में शिकायत करें. मनसे नेता ने कहा, ‘‘रोज शिकायत होनी चाहिए.’’
राज ठाकरे के खिलाफ कई केस दर्ज
वहीं राज ठाकरे के इरादे भांपते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा है. इससे पहले औरंगाबाद पुलिस ने राज ठाकरे के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए हैं..राज ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 यानी दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना, धारा 116 यानी जेल की सजा वाले अपराध के लिए उकसाना और धारा 117 यानी जनता या 10 से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपराध के लिए उकसाना शामिल है. ये ऐसी धारायें हैं जिनमें राज ठाकरे की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)