महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर पर अजान विवाद बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे लगातार इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. फिलहाल राज ठाकरे ने आज बाल साहेब ठाकरे के एक बयान के सहारे शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है.  


राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के बयान के जरिए शिवसेना पर साधा निशाना


दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का एक पुराने भाषण का वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में बाला साहेब ठाकरे कहते सुने जा सकते हैं कि, “जब उनकी सरकार आएगी तब रास्ते पर नमाज बंद होगी और लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे.”



 राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की अपील की थी


वहीं इससे पहले मंगलवार को राज ठाकरे ने एक अपील की थी. इस अपील में लिखा, "देश के तमाम हिंदू भाइयों से मेरी विनती है कि कल यानी 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें.''


राज ठाकरे ने लोगों के नाम लिखा खुला पत्र


ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से कहा था कि अगर वे ‘अजान’ की आवाज से परेशान हों तो 100 नंबर डायल करके पुलिस में शिकायत करें. मनसे नेता ने कहा, ‘‘रोज शिकायत होनी चाहिए.’’


राज ठाकरे के खिलाफ कई केस दर्ज


वहीं राज ठाकरे के इरादे भांपते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा है. इससे पहले औरंगाबाद पुलिस ने राज ठाकरे के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए हैं..राज ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 यानी दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना, धारा 116 यानी जेल की सजा वाले अपराध के लिए उकसाना  और धारा 117 यानी जनता या 10 से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपराध के लिए उकसाना  शामिल है. ये ऐसी धारायें हैं जिनमें राज ठाकरे की गिरफ्तारी भी हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Loudspeaker Controversy: मुंबई में 803 मस्जिदों को मिली लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत, पुलिस के मिले थे इतने आवेदन


Mumbai News: मुंबई विश्वविद्यालय से दोबारा हुई बड़ी चूक, बीकेटी परीक्षार्थियों के लिए लॉ के प्रश्नपत्र में ही छाप दिये उत्तर