Mumbai LPG Cylinder Blast: मुंबई के खार (Khar) इलाके में कंस्ट्रक्शन मजदूरों के लिए बनी झोपड़ियों में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लग गई है. मुंबई नगर निगम ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.


वहीं एक महीने पहले चेंबूर इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. इस हादसे में 9 लोग घायल हुए थे. ब्लास्ट के बाद चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में जैन मंदिर के सामने एक चॉल में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई. ब्लास्ट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था. हालांकि आधे घंटे से भी कम समय में आग बुझा दी गई थी.


पहले भी हुई ऐसी घटना 
वहीं अप्रैल में मलाड में एक आठ मंजिला इमारत के मीटर केबिन में आग लगने के बाद घबराहट में अपने फ्लैटों से बाहर निकलने पर एक बच्चे और कुछ वरिष्ठ नागरिकों सहित कम से कम 14 लोग झुलस गए थे. अधिकारी ने बताया था कि सुंदर नगर में गिरनार गैलेक्सी बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर सीढ़ी के नीचे स्थित केबिन में लगी थी.


हालांकि आग पर 10 मिनट से भी कम समय में काबू पा लिया गया था, लेकिन जब उन्होंने परिसर छोड़ने की कोशिश की तो 14 लोग घायल हो गए. जब लोगों को आग के बारे में पता चला था तो वह इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे झुलस गए.


इस हादसे के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अंबुलगेकर ने कहा था कि अगर वह अपने घरों के अंदर फायर ब्रिगेड द्वारा उन्हें सुरक्षित निकालने का इंतजार करते तो कोई चोट नहीं आती. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घायल लोगों में पांच वरिष्ठ नागरिक और एक बच्चा शामिल है.



ये भी पढ़ें- जोगेश्वरी जमीन मामले में शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर और पत्नी को राहत, मुंबई पुलिस ने दी क्लीन चिट