Maharashtra Lumpy Virus: क्या लंपी वायरस के चलते महाराष्ट्र में दूध की सप्लाई प्रभावित है? यहां जानें जवाब
Maharashtra News: महाराष्ट्र के 21 जिलों लंपी वायरस (Lumpy Virus) के संक्रमण से प्रभावित हैं, इससे अब तक 43 पशुओं की मौत भी हो चुकी है.
![Maharashtra Lumpy Virus: क्या लंपी वायरस के चलते महाराष्ट्र में दूध की सप्लाई प्रभावित है? यहां जानें जवाब Maharashtra Lumpy Virus 21 Districts Affected and Milk supply is not affected Maharashtra Lumpy Virus: क्या लंपी वायरस के चलते महाराष्ट्र में दूध की सप्लाई प्रभावित है? यहां जानें जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/9502cf533ad5b86db59390ab5ac4cedd1663062197563129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lumpy Virus Milk Supply: महाराष्ट्र के 21 जिले लंपी वायरस (Lumpy Virus) से संक्रमित हैं और इससे अब तक 43 पशुओं की मौत हो गई. इसी बीच हर किसी को यह जानना है कि लंपी वायरस की वजह से प्रदेश में दूध (Milk) की सप्लाई भी प्रभावित है या नहीं. हालांकि लंपी वायरस के चलते महाराष्ट्र में दूध की सप्लाई प्रभावित नहीं है. वहीं लंपी वायरस को लेकर सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान भी शुरू कर दिया है.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे लंपी वायरस के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के निर्देश दिए. इसे लेकर महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया था, जिसके अनुसार सीएम ने अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. सीएम ने पशुपालन अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने का कहा है.
Maharashtra | Till now, 21 districts are affected due to Lumpy skin virus and 43 animals have died due to this. The government has started a vaccination drive of cattle across the state. Milk supply is not affected in Maharashtra due to this effect.
— ANI (@ANI) September 13, 2022
कई जिलों के पशु लंपी वायरस की चपेट में
महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से जारी हुए बयान के अनुसार लंपी वायरस से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002330418 के साथ-साथ राज्य स्तरीय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1962 उपलब्ध कराया गया है. महाराष्ट्र के जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलढाणा, अमरावती, उस्मानाबाद और कोल्हापुर जिले के 133 गांवों में लंपी वायरस की चपेट में पशु आ गए हैं.
कई राज्यों में फैल चुका है लंपी वायरस
बता दें कि लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं में बुखार, दूध कम बनना, त्वचा पर गांठ, नाक तथा आंखों से पानी निकलता है. सबसे पहले लंपी वायरस के केस राजस्थान और गुजरात में सामने आए थे, जिसके बाद यह वायरस धीरे-धीरे यह कई राज्यों में फैलना लगा. अब राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी लंपी वायरस के केस सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर हर प्रदेश का पशुपालन विभाग सतर्क है वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.
Maharashtra: सीएम शिंदे के विधायक की मांग, नवरात्रि पर आधी रात तक गरबा और डांडिया की मिले अनुमति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)