Maharashtra Lumpy Virus Milk Supply: महाराष्ट्र के 21 जिले लंपी वायरस (Lumpy Virus) से संक्रमित हैं और इससे अब तक 43 पशुओं की मौत हो गई. इसी बीच हर किसी को यह जानना है कि लंपी वायरस की वजह से प्रदेश में दूध (Milk) की सप्लाई भी प्रभावित है या नहीं. हालांकि लंपी वायरस के चलते महाराष्ट्र में दूध की सप्लाई प्रभावित नहीं है. वहीं लंपी वायरस को लेकर सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान भी शुरू कर दिया है.


महाराष्ट्र में बढ़ रहे लंपी वायरस के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के निर्देश दिए. इसे लेकर महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया था, जिसके अनुसार सीएम ने अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. सीएम ने पशुपालन अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने का कहा है.




कई जिलों के पशु लंपी वायरस की चपेट में


महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से जारी हुए बयान के अनुसार लंपी वायरस से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002330418 के साथ-साथ राज्य स्तरीय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1962 उपलब्ध कराया गया है. महाराष्ट्र के जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलढाणा, अमरावती, उस्मानाबाद और कोल्हापुर जिले के 133 गांवों में लंपी वायरस की चपेट में पशु आ गए हैं.


कई राज्यों में फैल चुका है लंपी वायरस


बता दें कि लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं में बुखार, दूध कम बनना, त्वचा पर गांठ, नाक तथा आंखों से पानी निकलता है. सबसे पहले लंपी वायरस के केस राजस्थान और गुजरात में सामने आए थे, जिसके बाद यह वायरस धीरे-धीरे यह कई राज्यों में फैलना लगा. अब राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी लंपी वायरस के केस सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर हर प्रदेश का पशुपालन विभाग सतर्क है वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.


Maharashtra: सीएम शिंदे के विधायक की मांग, नवरात्रि पर आधी रात तक गरबा और डांडिया की मिले अनुमति


Mharashtra Breaking: अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की संपत्ति का ब्योरा जुटाएगी महाराष्ट्र पुलिस, गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश