Maharashtra Manegement Course Admissions 2022 Application: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छात्रों का रुझान अचानक मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस (Maharashtra Management PG Courses) की तरफ बढ़ता जान पड़ता है. पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra Common Entrance Test) के माध्यम से एमबीए और एमसीए कोर्सेस (MAH – MBA/MMS Admissions 2022) में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा है. इस संख्या की तुलना प्री-कोविड टाइम से की जा सकती है. कोविड के पहले मैनेजमेंट के पीजी कोर्स (Maharashtra Management PG Course Admissions 2022)  में एडमिशन के लिए इतने आवेदन आते थे. ये डेटा महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MAH CET) द्वारा शेयर किया गया है.


कितनी सीटों के लिए कितने आवेदन –


बता दें कि राज्य में मैनेजमेंट कोर्स (Maharashtra MBA Admissions 2022) में एडमिशन के लिए पीजी लेवल पर कुल 33,000 सीटें उपलब्ध हैं. इन 33 हजार सीटों के लिए अब तक कुल 1.5 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इनमें से एक बड़ी संख्या में तो छात्रों ने फीस भी भर दी है और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा कर दिया है. ऐसी उम्मीद है कि ये संख्या अभी और बढ़ेगी.


क्या कहते हैं विशेषज्ञ –


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब कंपनियां मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स को ज्यादा तवज्जो देती हैं और अच्छी सैलरी भी. ये वजह भी हो सकती है जो मैनेजमेंट के पीजी कोर्सेस की तरफ कैंडिडेट्स का झुकाव बढ़ा है. आज यानी 11 मई 2022 इस कोर्स के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है. अप्लाई करने के लिए cetcell.mahacet.org पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


UP Board: यूपी बोर्ड के एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव 


CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही तारीख गलत, फाइनल डेट क्यों नहीं हुई जारी, जानिए