Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में भी पार्टियों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र में MVA (महाराष्ट्र विकास आघाडी) ही नहीं महायुति (भाजपा गठबंधन) में भी सीट शेयरिंग को लेकर मामला फंसता नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी राज्य की 48 सीट में से 30 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. बताया जा रहा है कि शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 12 सीट और एनसीपी अजीत पवार गुट को 6 सीट मिल सकती है लेकिन इस फ़ॉर्मूले को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के कई नेता नाराज़ हैं. 


एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना का कहना है कि उनकी पार्टी कम से कम 18 सीट पर चुनाव लड़ेगी. अमरावती में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को भाजपा मैदान में उतार रही है लेकिन अमरावती के शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल इसे अपनी सीट बता रहे हैं. शिवसेना नेता रामदास कदम ने भी रत्नागिरी सीट को लेकर दावेदारी की है.


महायुति में सीट शेयरिंग का मामला फंस गया?


मुंबई में लोकसभा की 6 सीट है. पहले शिवसेना और भाजपा 3-3 सीट पर चुनाव लड़ते थे. इस बार भाजपा 5 सीट पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि शिवसेना को एक सीट मिलेगी. शिवसेना को साउथ सेंट्रल की सीट मिल सकती है, जिसपर राहुल शेवाले मौजूदा सांसद हैं. गजानन कीर्तिकार मुंबई नार्थ वेस्ट से सांसद है और उन्हें अपना टिकट कटने का डर सता रहा है, इसलिए गजानन कीर्तिकार कई बार कह चुके हैं कि 12 सीट पर लड़ना शिवसेना को स्वीकार नहीं है.


महाराष्ट्र में क्या रास्ता निकालेगी बीजेपी?


गजानन कीर्तिकार शिवसेना शिंदे गुट में हैं, जबकि उनके बेटे शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट में हैं और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा बीच का रास्ता निकालते हुए 24 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि 6 शिवसेना के उम्मीदवारों को अपने चुनाव चिन्ह कमल पर चुनाव मैदान में उतारने का विकल्प देख सकती है. महायुति ने सीट बंटवारे को बेहद गुप्त रखा है. भाजपा अपनी दूसरी सूची में महाराष्ट्र के 12-16 सीट पर उम्म्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'चुनाव का रुख बदलने का दे रहा है साफ संकेत', पटना की रैली पर बोले संजय राउत