महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों का फॉर्मूला तय! BJP को 20 तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिलेंगे इतने विभाग
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में सीएम सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. पांच दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम तो एकनाथ शिंदे-अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
Maharashtra Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र की महायुती सरकार में बीजेपी के 20 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. इसके अलावा एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के 12 और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के 10 मंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक की. इसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. करीब 1 घंटे तक यह बैठक चली. देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी थे.
दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की. राष्ट्रपति मुर्मू से अपनी मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें महाराष्ट्र के देवता भगवान विट्ठल-रुक्मिणी की मूर्ति भेंट की.’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने देवेंद्र फडणवीस और जगदीप धनखड़ की मुलाकात की तस्वीर साझा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के ऊर्जावान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. मुझे विश्वास है कि तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल महाराष्ट्र की विकास यात्रा को नई गति देगा. उन्हें आगे के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’’ देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ गडकरी से मुलाकात की.
14 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 43 मंत्री
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन की ओर से विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतने के बाद पांच दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के अलावा एनसीपी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.