Maharashtra News: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti) के घटक दलों के बीच लोकसभा (Lok Sabha) की 47 सीटों पर समझौता लगभग फाइनल हो गया है. यह जानकारी बीजेपी और शिवसेना (Shivsena) से जुड़े सूत्रों ने दी. वहीं, माना जा रहा है कि आखिरी सीट यानी कि पालघर (Palghar) बीजेपी को मिल सकती है. बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बुधवार को कल्याण, ठाणे और नासिक के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जिसके साथ उसके प्रत्याशियों की संख्या 15 हो गई है.
माना जा रहा है कि बीजेपी 27 सीटों पर लड़ने के लिए सहमत हुई है जबकि अजित पवार के गुट वाली एनसीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ठाणे सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी. वहीं, ठाणे की सीट फिलहाल शिवसेना के पास है इसलिए उसने वहां से पूर्व मेयर को मैदान में उतारा है. वहीं, सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से चुनाव लड़ेंगे.
पालघर सीट इसलिए बीजेपी के लिए छोड़ रही शिवसेना
महाराष्ट्र की परभणी सीट पर महायुति ने राष्ट्रीय समाज पार्टी को समर्थन दिया है जहां पर मतदान कराया जा चुका है. वहीं, पालघर सीट पर बीजेपी के चुनाव लड़ने की संभावना ज्यादा है. बीजेपी ने 2014 में यहां से चुनाव लड़ा था. वहीं, 2019 में राजेंद्र गावित ने शिवसेना के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि बीजेपी ने शिंदे गुट को पालघर सीट के लिए मना लिया है. सूत्र बताते हैं कि सीएम शिंदे को पालघर से बीजेपी के चुनाव लड़ने से दिक्कत नहीं है क्योंकि वह पहले भी यहां का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
इन दो सीटों पर बीजेपी की दावेदारी पड़ी फीकी
उधर, पालघर को छोड़कर महायुति के घटक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं. पालघर और मुंबई की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार यानी 3 मई है. ऐसे में पालघर के प्रत्याशी की घोषणा जल्द करनी होगी. दक्षिण मुंबई और ठाणे सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती थी लेकिन शिवसेना अपना प्रत्याशी उतारने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें- 'देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना...', डिप्टी CM ने उद्धव ठाकरे का जिक्र कर किया बड़ा खुलासा