'1500 रुपये से हम...', लड़की बहिन योजना पर क्या बोलीं महिलाएं? PM मोदी की मां का किया धन्यवाद
Majhi Ladaki Bahin Yojana: मीणा बोरा नाम की एक महिला ने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हम महिलाओं को लाडली बहन योजना का व्यापक स्तर पर लाभ मिल रहा है.
Majhi Ladaki Bahin Yojana News: माझी लड़की बहिन योजना इस समय पूरे महाराष्ट्र में जोरशोर से चल रही है. इसको लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल है. आईएएनएस की टीम ने लाडली बहनों से बातचीत की. रीता सिंह नाम की एक लाभार्थी ने कहा कि इस योजना के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं. हम लोगों के खाते में 1500 रुपये मिलने लगे हैं. हम महिलाओं की इस सरकार में पूछ परख हो रही है. हम अपने आप को खुशनसीब समझ रहे है कि कहीं ना कहीं सरकार की योजनाओं का लाभ हम जैसी महिलाओं को मिल रहा है.
उन्होंने कहा, "1500 रुपये से हम अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. हम इस पैसे के खुद राजा हैं. मैं पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार जताती हूं. मैं पीएम मोदी की माता का विशेष तौर पर धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया है. इज्जत घर से लेकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई अभूतपूर्व काम हुए हैं."
'लड़की बहिन योजना काफी कारगर साबित हुई'
साधना सिंह ने कहा, "सरकार की लड़की बहिन योजना काफी कारगर साबित हुई है. इसके लिए पीएम मोदी को मैं धन्यवाद कहती हूं. पहले महिलाएं आर्थिक तौर पर परिवार के ऊपर निर्भर रहती थी. आज हम लोगों को 1500 रुपये मिलने से आर्थिक तौर पर एक सहारा मिला है. महिलाओं की अपनी जरूरतें हैं और हम इससे अपनी उन जरूरतों को पूरा करते हैं. सरकार महिलाओं के लिए तमाम बड़े काम कर रही है और हम उनके साथ हैं."
दीपा खत्री ने कहा कि लड़की बहिन योजना पीएम मोदी की सोच से तैयार महाराष्ट्र सरकार की सबसे सफल योजना है. इससे महिलाओं को बड़े पैमाने पर लाभ मिला है. आज हम अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं. हमें इस योजना का लाभ मिल रहा है और हम उनको धन्यवाद कहना चाहेंगे.
वहीं मीणा बोरा नाम की एक महिला ने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हम महिलाओं को लड़की बहिन योजना का व्यापक स्तर पर लाभ मिल रहा है. इन पैसों के जरिये हम अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हैं. मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार जताती हूं.