Ladaki Bahin Yojna: इस दिन तक खाते में आ सकती है 'लड़की बहिन योजना' की अगली किस्त, मंत्री ने दिया नया अपडेट
Majhi Ladaki Bahin Yojna News: महाराष्ट्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 'लड़की बहिन योजना' की शुरूआत की थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ समय के लिए किस्त के वितरण पर रोक लगा दी गई थी.
Maharashtra Majhi Ladaki Bahin Yojna: महाराष्ट्र सरकार की 'माझी लड़की बहिन योजना' के लाभार्थियों को मासिक किस्त का वितरण मंगलवार (24 दिसंबर) से फिर से शुरू हो गया. राज्य की मंत्री अदिति तटकरे ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ समय के लिए किस्त के वितरण पर रोक लगा दी गई थी. महिला और बाल विकास मंत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से योजना के तहत किस्त का वितरण किया जाएगा.
महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव कराए गए थे. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रही थी. महाराष्ट्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता देने के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' की शुरूआत की थी. माना जा रहा है कि इस योजना ने भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति को चुनाव में मिली प्रचंड जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
इस योजना के तहत 2.34 करोड़ लाभार्थी
अदिति तटकरे ने कहा कि इस योजना के तहत फिलहाल 2.34 करोड़ लाभार्थी हैं और मंगलवार से किस्त का हस्तांतरण (डीबीटी) शुरू हो गया है. 1,500 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे और चार दिन बाद यह जानकारी उपलब्ध होगी कि कितने लाभार्थियों को राशि दी गई. पंजीकरण के अनुरूप लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इस योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये प्रदान करने के वादे को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही कह चुके हैं कि अगले बजट में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की समीक्षा इस संबंध में मिलने वाली शिकायतों पर निर्भर करेगी. तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह सहायता महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने और उनके परिवारों को स्थिरता प्रदान करने के लिए है. इसका उद्देश्य न केवल सशक्तीकरण बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाना भी है. हमें भरोसा है कि इस योजना से मिलने वाली वित्तीय सहायता उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी.