Maharashtra News: देश में अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना और ओमिक्रोन संक्रमित राज्य बना हुआ है. यहां हर दिन बढ़ते मामले लोगों को डरा रहे हैं. वहीं इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि राज्य में बेकाबू कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. गंभीर हालात के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अमित देशमुख ने कहा है कि फिलहाल मॉल और सिनेमा हॉल को बंद नहीं किया जा रहा है.


मॉल और सिनेमा हॉल को बंद करने पर कोई विचार नहीं


बता दे कि अमित देशमुख ने आज कहा कि, “अभी मॉल और सिनेमा हॉल को बंद करने पर कोई विचार नहीं है. अगर व्यापक जनहिक में आवश्यकता हो तो हमे कुछ कदम उठाने होंगे जिस पर मंत्रीमंडल में चर्चा होगी और अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का होगा.”






महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले आए


इन सबके बीच बता दें कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के 26 हजार 538 नए मामले सामने आए है और आठ लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि 5 हजार 331 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हजार 505 हो गई है. अगर ओमिक्रोन वेरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 797 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 330 लोग ओमिक्रोन से ठीक भी हुए हैं.  


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में लगाए गई हैं ये पाबंदियां


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फिजिकल क्लासेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी. इसके अलावा नागपुर में आज से कक्षा एक से आठ तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में अन्य प्रतिबंधों के साथ शादी-समारोह और अन्य धार्मिक आयोजनों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है वहीं 20 लोग अंत्येष्टि में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 100 ओमिक्रोन मरीज, 218 डॉक्टर भी चपेट में


Maharashtra Corona News: मुंबई में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, जेजे अस्पताल के 61 रेजिडेंट डॉक्टर हुए पॉजिटिव