Mumbai Crime: भायखला में ट्यूशन टीचर के घर अचानक घुसा शख्स, बच्चों पर किया चाकू से हमला
Maharashtra Crime: मुंबई के भायखला में एक ट्यूशन टीचर के घर में घुसकर सरफिरे शख्स ने दो बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. लगभग के एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
Maharashtra News: मुंबई के भायखला (Byculla) के घोड़ापदेव इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां हेरंब दर्शन सोसाइटी के एक ट्यूशन टीचर के घर में बीते शुक्रवार की शाम अचानक एक सरफिरा घुस गया. घर में घुसते ही उसने किचन से चाकू लिया और दो नाबालिग बच्चों पर हमला कर दिया. उसने लगभग एक घंटे तक घर पर कब्जा कर रखा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी लीबंटा पटेल ने बताया कि वह इस इलाके में नया है और रास्ता भटक गया था, लेकिन जब लोगों ने उसे भगाने के लिए उसका पीछा किया तो वह डर गया. इसके बाद वह एक ट्यूशन टीचर के घर में घुस गया, जहां उसने दो बच्चों पर चाकू से हमला किया. आरोपी ने जिस बच्चे पर हमला किया था, उस बच्चे ने एबीपी न्यूज से बातचीत की है.
बच्चे ने बताया कि "उस आदमी ने मुझे घर के अंदर बंद कर लिया था. उसने मुझे दो बार जमीन पर पटका. दूसरी बार जब मैं जमीन पर गिरा तब मैंने बेहोश होने का नाटक किया. इस बीच जब उसने शीशा उठाकर खुद के सिर पर फोड़ा तो मैं धीरे से उठा और किचन की तरफ भाग गया. इसके बाद वहां से मैं वॉशरूम चला गया और अंदर से दरवाजा बंदकर करीब एक घंटे तक छिपा रहा."
ट्यूशन टीचर ने बचाई बच्ची की जान
वहीं ट्यूशन टीचर जयश्री गोरडे ने बताया कि "वह यहां कई बच्चों को पढ़ाती हैं, लेकिन शुक्रवार को सिर्फ दो बच्चे थे. उस दिन जैसे ही घर में आदमी घुसा तो हम सब डर गए. आरोपी घर में घुसते ही सीधे किचन की तरफ गया और वहां से चाकू लेकर निकला. हमें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ? हम बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उस आदमी ने मुझे बाल से पकड़कर खींचा. इसी दौरान उसने बच्ची जान्वी पर चाकू से हमला कर दिया."
उन्होंने कहा कि "मैं मदद के लिए जोर से चिल्ला रही थी, तभी सामने वाले घर के राहुल कलम्बे ने दरवाजा खोला. इस पर उसने राहुल को चाकू दिखाया और उसे घर के अंदर जाने कहा और उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसी दौरान मौका देखकर मैं बच्ची को लेकर बाहर निकल गई, लेकिन दूसरा बच्चा राज उसके साथ घर के अंदर रह गया."
घर में सिलेंडर ब्लास्ट करना चाहता था
ट्यूशन टीचर के पति विकास गोरडे ने बताया कि "मुझे सूचना मिली की घर में कोई घुस गया है. इसके बाद मैं तुरंत घर पहुंचा और हॉल की खिड़की के पास अपनी स्कूटी खड़ी की और उसपर खड़े होकर आरोपी को समझाने की कोशिश कर रहा था. तभी आरोपी किचन से सिलेंडर हॉल में लेकर आया और आग लगाने की बात करने लगा."
"इस दौरान उसने घर के सारे कपड़े, बिस्तर हॉल में फैला दिए और आग लगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन माचिस जली नहीं. इस बीच वह जैसे ही किचन में गया मैं विंडो से हॉल में कूद गया और मेरे पीछे दो लोग और कूदे. इसके बाद हमने आरोपी को पकड़ा और बाहर खड़ी पुलिस के हवाले कर दिया."
वहीं भायखला पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस निरीक्षक मंजूषा परब ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि आरोपी घटना के तीन दिन पहले उड़ीसा से मुंबई आया था और एक पेंटर का काम कर रहा था. वह फोर्ट में कुछ लोगों के साथ रह रहा था,लेकिन शुक्रवार शाम को वह रास्ता भटक गया और भायखला पहुंच गया. यहां उसकी बिखरी हुई हालत देखकर लोगों ने उसे खतरा समझा और लाठी-डंडे से भगाने लगे.