Maharashtra News: पब्लिक टॉयलेट में पैसे देने पर हुए झगड़े में शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Maharashtara: दादर में शौचालय की देखरेख करने वाले ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बताया गया कि मृतक ने शौचालय का उपयोग करने के बाद पैसे नहीं दिए, जिसके बाद ये सारा विवाद हो गया.
![Maharashtra News: पब्लिक टॉयलेट में पैसे देने पर हुए झगड़े में शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार Maharashtra Man killed in fight over payment of toilet fee in Dadar Police arrested accused Maharashtra News: पब्लिक टॉयलेट में पैसे देने पर हुए झगड़े में शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/b8b3f8a926ebdbc7a59cf1a5c77e49b31671155424806449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: सार्वजनिक शौचालय की देखरेख करने वाले ने उपयोग शुल्क को लेकर हुए झगड़े में कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की रात मध्य मुंबई के दादर इलाके में एक बस स्टैंड के पास बने शौचालय की है.घटना में मारे गए व्यक्ति राहुल पवार ने शौचालय का उपयोग किया और बिना भुगतान किए वहां से जा रहा था. शौचालय की देखरेख करने वाले विश्वजीत ने उसे रोका और दोनों में कहासुनी हो गई.
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
पवार ने कथित रूप से विश्वजीत पर चाकू से वार किया, और दूसरे ने पलट कर पवार के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. घटना में पवार की मौके पर ही मौत हो गई.अधिकारी ने बताया कि माटुंगा पुलिस ने पूछताछ के बाद विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
पहले भी आया था मुंबई में हत्या का मामला
इससे पहले मुंबई में एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया था. यहां एक युवक ने अपने घर के नौकर के साथ मिलकर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी थी. मुंबई की जुहू पुलिस ने इस मामले में बेटे सचिन कपूर और नौकर छोटू उर्फ़ लालूकुमार मंडल को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था की मृतक का नाम वीणा कपूर था. उनकी उम्र 74 साल थी.
बेसबॉल बैट से पीटकर की थी हत्या
जुहू पुलिस सूत्रों के मुताबिक संपत्ति को लेकर पूरा विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी बेटे सचिन कपूर को इस बात का गुस्सा आया और इस गुस्से को काबू में ना कर पाने की वजह से उसने नौकर छोटू के साथ मिलकर अपनी ही मां को मारने की प्लानिंग कर डाली थी. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले वीणा की जमकर हाथ और पैर से पिटाई की और फिर बेसबॉल बैट से पीटकर उसे मार डाला था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)