Maharashtra News: स्कूल में लड़कियों को छेड़ता और फोन में अश्लील वीडियो देखता था बेटा, नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक पिता ने अपने किशोर बेटे के फोन पर अश्लील वीडियो और स्कूल में लड़कियों को छेड़ने से परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्यारे पिता को दबोच लिया है.
![Maharashtra News: स्कूल में लड़कियों को छेड़ता और फोन में अश्लील वीडियो देखता था बेटा, नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट Maharashtra man kills his 14 year son for teasing girls in school and watching obscene videos in Solapur Maharashtra News: स्कूल में लड़कियों को छेड़ता और फोन में अश्लील वीडियो देखता था बेटा, नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/9eafe9c6f44dc7e44260b5d6e75bd9e31706887383482664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Father Kills Son in Maharashtra: महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है. पिता बेटे की एक हरकत से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने ही बेटे को जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया. मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है, जहां एक एक युवक फोन पर अश्लील वीडियो देखता था और स्कूल में लड़कियों को छेड़ता था. इस वजह से उस लड़के का पिता काफी परेशान रहता था. युवक के हरकतों से परेशान होकर उसके पिता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर मौत की नींद सुला दी.
एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिता विजय बट्टू अपने किशोर बेटे विशाल की अश्लील वीडियो देखने की लत और स्कूल में लड़कियों को छेड़ने की लत से काफी नाराज था. वह इसको लेकर परेशान रहता था. इस वजह से उसने पिछले महीने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. बेटे की हत्या करने के बाद युवक के पिता ने 13 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. लड़के का शव मिलने के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में पता चला कि उसे जहर दिया गया था.
पुलिस ने हत्यारे पिता को दबोचा
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बताया कि बेटे की बुरी आदतों से परेशान होकर पिता ने उसकी हत्या की थी. बेटे की हत्या करने के बाद पिता ने पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस क्रम में पुलिस ने युवक के पिता से भी पूछताछ की. इस दौरान वह पुलिस की नजरों से बच नहीं सका और हत्या की बात कबूल कर ली. क्योंकि वह पुलिस के सामने झूठ छुपा नहीं सका और पुलिस ने दोषी पिता को दबोच लिया है.
सोलापुर के जोधभाई पेठ पुलिस के थाना अध्यक्ष ने कहा कि 13 जनवरी की रात एक व्यक्ति ने अपने 14 साल के बेटे विशाल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि जब उसने थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराया था. तब तक पुलिस को एक लड़के का शव मिलने की खबर मिल चुकी थी. उस शव को विशाल के परिवार को दिखाया गया तो उसके परिवार वालों ने उसकी पहचान की. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम में जहर देने से मौत होने की बात सामने आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को उसके पिता पर शक हुआ. शक होने पर जब पुलिस युवक के पिता से पूछताछ की तो वह झूठ को छुपा नहीं सका और सब कुछ साफ-साफ बता दिया.
पिता ने प्लान कर बेटे को उतारा मौत के घाट
युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा स्कूल में पढ़ाई नहीं करता था. उसने बताया कि वह स्कूल में लड़कियों को छेड़ता था. वह फोन में अश्लील वीडियो भी देखता था. उसके पिता ने बताया कि मैंने उसे बहुत मना किया कि ये सब मत करो, पढ़ाई पर ध्यान दो, लेकिन वह नहीं माना. उन्होंने बताया कि इस वजह से स्कूल से शिकायतें आती थी. इन सब बातों से परेशान होकर पिता ने अपने बेटे को 13 जनवरी की सुबह गाड़ी से तुलजापुर रोड ले गया. जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. जहर पीने के बाद विशाल कुछ ही देर में बेहोश हो गया. उसके बेहोश होने पर उसके पिता उसे वहीं छोड़कर घर की तरफ बढ़ गए. इस दौरान विशाल की मौत हो गई. बता दें कि पुलिस ने हत्यारे पिता को दबोच लिया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: संजय राउत का राहुल नार्वेकर पर बड़ा हमला, बोले- 'शरद गुट की एनसीपी का भी शिवसेना जैसा....'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)