Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना, व्यक्ति ने तीन बच्चों को कुएं में फेंककर मार डाला
Jalna Crime News: महाराष्ट्र के जालना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक व्यक्ति ने तीन बच्चों को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.
Maharashtra Murder News: महाराष्ट्र के जालना जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों और 12 वर्षीय एक बेटे को कुएं में फेंककर कथित तौर पर मार डाला. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संतोष धोंडीराम तकवाले ने रविवार को पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी के मुताबिक, तकवाले ने अपने बेटे सोहम और बेटी शिवानी (आठ वर्ष) और दीपाली (सात वर्ष) को शनिवार को अंबाद तहसील के डोमेगांव गांव में स्थित एक कुएं में कथित तौर पर फेंक दिया. अंबाद थाने के निरीक्षक रघुनाथ नाचन ने बताया कि मरने वाले बच्चे तकवाले की पहली पत्नी के थे, जिसकी मृत्यु हो गयी थी और आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी.
उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अपराध के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, छत्रपति संभाजी नगर के कचनेर गांव का रहने वाला आरोपी एक होटल में काम करता था और सप्ताहांत पर बच्चों के साथ डोमेगांव पहुंचा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्याओं की जानकारी दी और बाद में फोन बंद कर दिया.
नबी मुंबई में ठगी का मामला
एक अन्य मामले में नवी मुंबई के 45 वर्षीय व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार धोखाधड़ी में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई. वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने खारघर निवासी व्यक्ति से कथित तौर पर संपर्क किया और उसे आकर्षक मुनाफा मिलने का लालच देते हुए विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश करने को कहा. अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच 1.22 करोड़ रुपये का निवेश किया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र ने सियासी हलचल, देवेंद्र फडणवीस से मिले कांग्रेस के नाराज नेता, बीजेपी में होंगे शामिल?