Maharashtra: शख्स ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन के आगे दिया धक्का, हुई मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को ट्रेन के आगे धक्का देकर मार डाला. पुलिस ने सोमवार देर रात ठाणे के भिवंडी में आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया.
Thane Crime News: ठाणे पुलिस (Thane Police) ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे धकेलकर उसे मार डालने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना पड़ोसी पालघर जिले में वसई रोड रेलवे स्टेशन की है. सोमवार को सुबह करीब चार बजे हुई यह घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें एक व्यक्ति अपनी सो रही पत्नी को जगाता नजर आ रहा है, फिर वह उसे प्लेटफॉर्म के किनारे तक घसीटता है और स्टेशन पर आ रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के सामने पटरियों पर धकेल देता है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो गया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उसके क्षत-विक्षत शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने के बाद व्यक्ति अपने दो बच्चे और बैग लेकर वहां से भागता भी नजर आ रहा है. बाद में उसे ठाणे के कल्याण से मुंबई के दादर जा रही ट्रेन में चढ़ते देखा गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात ठाणे के भिवंडी में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
Thane News: ठाणे जिले में करंट लगने से वरिष्ठ नागरिक की मौत, रास्ते से बाइक हटाने के दौरान हुआ हादसा
महिला दोस्त के साथ गई थी बाहर
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला अपने पति के एक दोस्त के साथ दो दिन के लिए बाहर गई थी, जिससे वह नाराज था और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिला है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) संदीप भाजीभाकरे ने आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस दल की सराहना की है.